RAJASTHAN में मौसम का मिज़ाज बदला, इन 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी !

0

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में विभिन्न जगहों पर इस महीने में भी बारिश एक बार फिर से मेहरबान हैं !

राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 7 संभागों में बारिश की संभावना जताई है !

तेज धूप और भारी उमस के बाद सोमवार की शाम से प्रदेश की राजधानी जयपुर में मौसम ने करवट पलटी है !

हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के बाद राजधानीवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली वहीं बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी लगातार जारी है !

कैचमेंट एरिया में लगातार अच्छी बारिश होने के चलते बांध के जलस्तर में भी बढ़ावा देखने को मिला है आज सुबह का बांध का जलस्तर 311.91 RL मीटर दर्ज किया गया !

पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी इलाकों और दक्षिण राजस्थान में गुजरात से सटे क्षेत्रों में दोपहर से काले घने बादल छाए और तेज हवाएं भी शुरू हो गईं हवाओं से आमजन को उमस से राहत मिली हैं

वहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है !

आपको बता दें कि विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर बादल की गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है !

पश्चिमी राजस्थान के संभाग जोधपुर और बीकानेर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here