महाराष्ट्र में एक पोस्टर से बीजेपी में मचा बवाल, शिवसेना ने बोला बड़ा हमला !

0

महाराष्ट्र में एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे और अन्य शिव सेना के विधायकों के बागी तेवर के चलते राज्य की उद्धव सरकार संकट में आ गई है तो वहीं दूसरी तरफ इसे बचाने के लिए जोर-शोर से कोशिशें की जा रही है !

इस बीच शिवसेना की तरफ से पोस्टर के जरिए विरोधियों पर करार हमला बोला गया है शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर बुधवार की सुबह एक पोस्टर लगाकर विरोधियों पर तंज किया गया !

इस पोस्टर में लिखा था- “तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है.” यह बैनर शिवसेना पार्षद दीपमाला बढे की तरफ से लगाया गया है !

इस पोस्टर में संजय राउत की बड़ी तस्वीर लगाई गई है और इसके नीचे दीपमाला को देखा जा सकता है !

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं है !

महाराष्ट्र में जारी संकट पर उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का सपना साकार नहीं होगा एकनाथ शिंदे से बातचीत जारी है और वे सच्चे शिवसैनिक हैं और वापस लौट आएंगे !

राउत ने आगे कहा कि सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं इससे पहले, मुंबई से सूरत और के बाद वहां से बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं !

एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद अपने साथ 40 विधायकों के होने का बड़ा दावा किया है एकनाथ शिंदे का साथ 33 शिवेसना के बागी विधायक और 7 निर्दलीय भी पहुंचे हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here