खेल मंत्री अशोक चांदना पर जूते-चप्पल फेंकने वालों के खिलाफ FIR !

0

अजमेर जिले के पुष्कर में कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन से पहले सभा में मंत्री अशोक चांदना के समक्ष हंगामा कर जूते-चप्पल और पानी की खाली बोतलें फैंकने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है !

पुष्कर थाना प्रभारी ने नामजद पांच समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पांचो लोग बस्सी-जयपुर निवासी गोपाल गुर्जर, डमाड़ा निवासी गिरधारी गुर्जर, रामपुरा निवासी सांवरलाल गुर्जर, पुष्कर, तिलोरा निवासी विक्‍की गुर्जर, और जगमाल गुर्जर है !

मामले की जांच सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार को सौंपी है घटना 12 सितम्बर को दिन के समय हुई और मौके पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस ने मामला 12 की मध्य रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर दर्ज किया !

पुष्कर थाना सीआई रविश सामरिया ने रिपोर्ट में बताया कि किरोडीलाल बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान 12 सितम्बर को मेला स्‍टेडियम में सभा का आयोजन हुआ इसमें गोपाल गुर्जर निवासी बस्‍सी, गिरधारी गुर्जर निवासी डूमाडा, सांवरलाल गुर्जर रामपुरा, विक्‍की गुर्जर, जगमाल गुर्जर और अन्‍य कार्यकर्ताओं ने एकराय होकर मंच पर आम सभा को संबोधित करने वाले जन प्रतिनिधियों के भाषण के दौरान व्‍यवधान पैदा किया सचिन पायलेट जिन्‍दाबाद के नारे लगाते हुए सचिन नहीं तो कोई नहीं के नारे लगाए !

बताया जा रहा है कि सचिन पायलेट को आमसभा मे नहीं बुलाने की बात को लेकर काफी आक्र‍मक हो गए और सुरक्षार्थ लगाई गई बेरिकेटिंग को तोड़ दिया !

आक्रोशित व्‍यक्तियों को काफी समझाया लेकिन नही माने पुलिस को धक्‍का देते हुए आगे मंच की ओर बढने लगे और राजकार्य मे बाधा पहुंचाई !

यह भी पढ़े: सचिन पायलट के खिलाफ आखिर किसने रचा षड्यंत्र, बडा खुलासा ?

इन्होंने एकराय होकर जन प्रतिनिधियों पर हमला करने की नियत से मंच की ओर जुते-चपले खाली पानी की बोतले फेकने लगे जिस पर पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद नियंत्रण कर जनप्रतिनिधियो की जान माल की सुरक्षा की अत: भारतीय दंड संहिता की धारा 353,427,352,143,336 के तहत मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर श्रवणराम को सौंपी गई है !

अजमेर के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान सभा हुई सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे शुरुआत से ही लगने शुरू हो गए थे उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत भाषण देने आईं तो विरोध शुरू हो गया उन्होंने करौली में कर्नल बैंसला के नाम पर कॉलेज खोलने की घोषणा की समर्थकों ने उनको भाषण नहीं देने दिया और पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए फिर भी रावत ने भाषण दिया !

यह भी देखें: सचिन पायलट के लिए खून का एक-एक कतरा भी दे दूंगा

साथ ही इसके बाद खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना भाषण देने के लिए आए तो समर्थकों ने जूते और अन्य सामान फेंक कर हंगामा खड़ा कर दिया वे फिर से पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे पुलिस और अन्य लोगों ने समर्थकों को शांत किया चांदना को भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा इसके बाद उन्होंने लगातार ट्वीट कर नाराजगी जताई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here