IAS TINA DABI (टीना डाबी) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं !
उन्होंने इंस्टाग्राम पर जैसलमेर की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर करने के बाद यूजर्स से पूछा- कौन यक़ीन करेगा कि यह रेगिस्तान है? इसके बाद यूजर्स ने उनके पोस्ट पर मजेदार जवाब दिए !
IAS TINA DABI वर्तमान में जैसलमेर (राजस्थान) की जिला कलेक्टर हैं उन्होंने पिछले महीने ही यहां पदभार संभाला था तब उन्होंने अपनी नई पोस्टिंग की फोटोज भी शेयर की थीं !
बहरहाल टीना डाबी ने हाल में जो फोटो जैसलमेर के शेयर किए वो काफी जबर्दस्त हैं !
इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कौन यक़ीन करेगा कि यह रेगिस्तान है? जैसलमेर मानसून में… पिछले महीने की रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद जिले की कुछ जगह इतनी सुंदर नजर आईं !
IAS टीना डाबी के फोटोज पर यूजर के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए एक शख्स ने टीना के ही पोस्ट से जोड़कर लिखा- कोई यकीन नहीं करेगा, जैसलमेर के पास सबसे अच्छी कलेक्टर है वहीं एक यूजर ने लिखा- आज जैसलमेर में बाढ़ आ गई क्या?
चंद्रकला नाम की यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही मैडम जब से आपने ज्वाइन किया है तब से बारिश खूब हो रही है !
यह भी पढें- टीना डाबी की शादी से पहले एक बड़ी बात आई सामने, जानकर रह जाएंगे हैरान !
हम भी यही बात कर रहे थे कि टीना मैम बुक्स के फैक्ट पर विश्वास करना छोड़ देंगी क्योंकि आपने तो जैसलमेर के बारे में इसका उल्टा ही पढ़ा होगा थैंक्यू मैम !
IAS टीना डाबी के फोटोज पर यूजर के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए. एक शख्स ने टीना के ही पोस्ट से जोड़कर लिखा- कोई यकीन नहीं करेगा, जैसलमेर के पास सबसे अच्छी कलेक्टर है. वहीं एक यूजर ने लिखा- आज जैसलमेर में बाढ़ आ गई क्या?
चंद्रकला नाम की यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही मैडम जब से आपने ज्वाइन किया है तब से बारिश खूब हो रही है !
हम भी यही बात कर रहे थे कि टीना मैम बुक्स के फैक्ट पर विश्वास करना छोड़ देंगी क्योंकि आपने तो जैसलमेर के बारे में इसका उल्टा ही पढ़ा होगा थैंक्यू मैम !