जयपुर. लॉकडाउन कि वजह से सिनेमा,मॉल सब बंद है । इसी बीच युवाओं ने एंटरटेनमेंट का नया तरीका ढूंढ लिया है । सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के बाद यह ट्रेंड फेसबुक तक आ गया है ।
क्या है पोलिंग बैटल ?
लॉकडाउन के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह बहुत ट्रेंड कर रहा है ,इसमें बैटल करने वाले की तस्वीर को साझा करके वोटिंग करवाई जाती है ।
बैटल जीतने के लिए टिप्स
1 – आपके लॉगो से अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए जिससे उनका आपको समर्थम मिले और वो अपने परीचित से वोटिंग करवाए ।
2- बैटल जीतने के लिए ज़्यादा से ज्यादा लॉगो को वोटिंग के लिए लिंक शेयर करके आमंत्रित करे ।
जयसिंहपुरा से सुनील बाघमार 116 वोट से जीते
ऐसे ही एक फेसबुक बैटल में सुनील ने प्रधान को 116 वोट से हरा कर जीत दर्ज को । आपको बता दे सुनिल को 505 मिले है वही प्रधान को 389 वोट मिले ।