तालिबान के आते ही अफगानिस्तान के लोगों में हड़कंप मच गया और वहां के लोग दूसरे देश जाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं !
इस क्रम में ही सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई एक अमेरिका जा रही विमान के अंदर सीट न मिलने पर उसके पहिए से ही लोग लटक गए !
लेकिन कुछ ही देर बाद गिरने से इनकी मौत हो गई इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !
काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिकी एयरफोर्स के विमान US military C-17 के पहिए से लटकने की कोशिश में हैं और उड़ान भरते समय युवकों की भीड़ साथ में दौड़ रही है !
इससे यह साफ पता चलता है कि यहां के लोगों के मन में तालिबान को लेकर किस हद तक खौफ है अफगानिस्तान के लोगों में देश छोड़ने की ऐसी हड़बड़ी है कि वे जान की परवाह किए बिना ही विमान के डैने तक पर बैठ कर रवाना हुए !
लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गिरने से मौत हो गई काबुल एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल पर सोमवार को फायरिंग में भी लोगों की मौत हुई !
हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना ने हवा में फायरिंग की जिससे लोगों की भीड़ को रोका जा सके !
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 8 लोगों की मौत भगदड़ में हुई या फिर गोली लगने से एयरपोर्ट पर सभी कमर्शियल सेवाएं निरस्त कर दी गईं !
केवल ब्रिटेन, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के नागरिकों के लिए उड़ानों को अनुमति दी गई है !