राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम पद के लिए रस्साकसी देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई मुलाकात के बाद भी अपना पुराना स्टैंड बरकरार रखते हुए अध्यक्ष पद संभालने से साफ इनकार कर दिया है !
राहुल गांधी के मना करने के बाद अब अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन करने का फैसला किया है !
गहलोत 28 सितंबर को नामांकन करने की तैयारी में है इसके लिए नजदीकी नेताओं को अलर्ट कर दिया है गहलोत के नामांकन करने पर उनका अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है और ऐसी हालत में गहलोत राजस्थान सीएम का पद छोड़ेंगे !
यह भी पढ़े: सीएम अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान, अब राजस्थान की राजनीति में होगा बदलाव !
कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत के नामांकन की तैयारियों के साथ ही कांग्रेस में अब राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के दावेदारों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है !
उधर सचिन पायलट ने सभी खेमों के कांग्रेस विधायकों से बात करना शुरू किया है बहुत से विधायकों से सचिन पायलट ने सियासी मुद्दों पर चर्चा की है !
यह भी पढ़े: राजस्थान को छोड़ना नहीं चाहते अशोक गहलोत, फिर दिए बड़े संकेत !
पायलट के सभी खेमों के विधायकों से बात करने की सियासी हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कई ऐसे विधायकों से भी पायलट ने बात की है जिन्हें कट्टर विरोधी माना जाता था इस पूरी एक्सरसाइज को बदले सियासी समीकरणों की आहट के तौर पर देखा जा रहा है !
सचिन पायलट का एक्टिव होकर विधायकों से बात करने को नई जिम्मेदारी मिलने के सिग्नल के तौर पर देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि सचिन को हाईकमान से नई जिम्मेदारी को लेकर इशारा मिल चुका है पायलट की सक्रियता को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है !