मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर इलाके में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री “कंप्यूटर बाबा” की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के बाद बाबा ने कहा कि मुझे इसमें साजिश लग रही है. मुझे मारने की साजिश की गई है. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले की जांच कराएं. इसमें जो भी दोषी है, उन्हें सज़ा दी जाए. गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को भी चोट आई है.