भरतपुर जिले के कुम्हेर क्षेत्र के नगला ग्यासिया में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने अपने ही स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ कुम्हेर थाने में छेड़छाड़ करने समेत जबदस्ती करने का मामला दर्ज कराया है !
पीड़िता अध्यापिका ने बताया कि वह 14 मार्च को जब स्कूल गई थी तो स्कूल के हेड मास्टर रामसिंह ने कहा कि तुम्हे हाकिम सिंह ने बुलाया है जिस पर विश्वास करते हुए वह हैड मास्टर के साथ बाइक पर बैठकर आ रही थी !
इस दौरान बाइक सवार हेड मास्टर ने अपनी बाइक को हेलक की ओर ना ले जाते हुए सेह बावेन के रास्ते पर ले जाने लगा !
अध्यापिका ने रास्ता गलत होना बताया तो उसने कहा कि हाकिम सिंह आगे मिलेंगे वो उसे जंगलों की ओर ले गया और उसने उसका हाथ पकड़ते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता शिक्षिका वहां से बच कर निकली !
उसके बाद 24 मार्च को हाफ टाइम में हैड मास्टर ने स्कूल में ही उसका हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत कार्य के लिए दबाब बनाया था !
शिक्षिका ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के बाद वह एक जुलाई को वापस स्कूल आई तो हेड मास्टर रामसिंह ने मुझे कहा कि तेरे बिना मेरी छुट्टी मुश्किल से कटी है और उसके बाद मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा !
हैड मास्टर द्वारा बार बार ऐसे हरकत किए जाने से परेशान होकर ये घटना उसने अपने पिता को बताई और कुम्हेर थाने में हैड मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया !
वहीं हाकिम सिंह ने बताया कि नगला ग्यासिया का स्कूल मेरे अधीन आता है पर मैंने कभी किसी को नही बुलाया
प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वयरदयाल बंसल ने बताया कि नगला ग्यासिया के स्कूल के हैड मास्टर के खिलाफ कुम्हेर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है !
पीड़िता दर्ज प्रकरण की काँपी और शिकायती पत्र प्रेषित करेगी तो हैड मास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी !
ये स्कूल प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत आता है सम्बंधित अधिकारी को नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के लिए कह दिया है जो भी विभागीय कार्यवाही होगी उसको करने के निर्देश दिए हैं !