जिले के सैंपऊ महादेव मंदिर से मेला देखकर बाइक से लौट रही दो सगी बहनों पर एक बदमाश ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया !
बाइक महिलाओं का देवर चला रहा था इस दौरान बाइक सवार बदमाश ने अपनी बाइक उनके बराबर ली और वार कर दिया !
पुलिस ने बताया कि मिलनपुरा गांव की रहने वाली दो सगी बहन अपने देवर विजय सिंह के साथ सैंपऊ महादेव मंदिर से मेला देखकर लौट रही थी !
इसी दौरान रास्ते में गांव के ही सोने राम पुत्र पूरन कुशवाह ने बराबर में बाइक को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर मारने का प्रयास किया !
कुल्हाड़ी का वार पीछे बैठी रेखा पत्नी मुन्ना के सिर में जा लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई !
घायलों को मेला देखकर लौट रहे लोगों ने सैंपऊ अस्पताल पहुंचाया सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया उधर हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया !