October 6, 2021

फोडे का इलाज कराने गये मरीज का डॉक्टर ने काट दिया प्राइवेट पार्ट !

1 min read

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में इलाज के नाम पर मरीज के जीवन से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है !

बता दें कि एक मरीज गुप्तांग पर हुये फोड़े का इलाज कराने सरकारी चिकित्सालय गया था !

बताया जा रहा है कि वहां चिकित्सक ने उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भेज दिया वहां न केवल पीड़ित से मोटी रकम वसूल ली गई बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया गया !

वहीं अब पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है पीड़ित के पास इलाज के रुपये नहीं होने के कारण उसने अपने घर को गिरवी रखकर यह रकम जुटाई थी !

जानकारी के मुताबिक़ बाड़मेर निवासी एक मरीज के गुप्तांग पर एक फोड़ा हो गया था वह उसका इलाज करवाने के लिये बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में गया !

बता दें कि पीड़ित का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर वीके गोयल ने उसे कहा कि इसका बाड़मेर के निजी यश अस्पताल में इलाज संभव है !

loading...

जहां एक मामूली सर्जरी की जाएगी और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा डॉक्टर ने इलाज की फीस डेढ़ लाख रुपए बताई पीड़ित के पास इतने रुपये नहीं थे तो उसने अपने घर का पट्टा गिरवी रखकर रकम जुटाई और डॉक्टर को फीस दी थी उसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया !

साथ ही पीड़ित ने बताया कि इलाज के दौरान उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया था बाद में जब उसे होश आया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई !

क्योंकि उसका प्राइवेट पार्ट करीब 1 इंच कटा हुआ था उस पर करीब 12 टांके लगे हुए थे पीड़ित का आरोप है कि उसका इलाज 1 सरकारी और 2 निजी डॉक्टर्स ने किया डॉक्टर्स ने लापरवाही बरतते हुए उसका जीवन बरबाद कर दिया !

पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसे ना तो कोई फीस की कोई रसीद दी गई और ना ही उसका पूरा इलाज किया गया साथ ही इलाज में कमी के चलते अब उसके गुप्तांग में मवाद भर चुकी है !

आपको बता दें कि अब वह अपना इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में करवा रहा है !

पीड़ित की मानें तो मथुरादास माथुर अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे बताया है कि उसके इलाज में करीब 2 महीने लगेंगे उसके बाद भी वह सामान्य जीवन जी पाएगा या नहीं इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है !

वहीं पीड़ित ने इस घटना की शिकायत बाड़मेर एसपी को देते हुए परिवाद दर्ज करवाया है !

साथ ही पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके बाद उसने मंगलवार को जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगई को शिकायत सौंपी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...