सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसी कार्यक्रम के मद्देनजर ये विवाद खड़ा हुआ है।
राजपूत समाज का कहना है कि वो प्रतिहार वंश के शासक थे।
तो वही गुर्जर समाज का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर शासक थे।, ठाकुर समाज ने प्यावली गांव में महापंचायत का आयोजन किया। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। इसको लेकर समाज के लोगों में नाराजगी है। सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। महापंचायत के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।