राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से हलचल का दौर शुरू हो गया है इस बार प्रदेश कांग्रेस के स्तर पर बड़ा और यह बदलाव चुनाव से पहले होना अपने आप में काफ़ी मायने रखता है !
दरअसल राजस्थान में 2023 में चुनाव होना है और कांग्रेस इस बार एक अलग मूड में नज़र आ रही है कांग्रेस के अधिकतर नेताओं का राजस्थान को लेकर कहना है कि इस बार ये मिथक तोड़ना है कि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस !
इसके लिए राजस्थान कांग्रेस कुछ भी करने को तैयार है इस बीच शुक्रवार शाम एक ख़बर सामने आयी है जिसमें कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनका पद छीना जा सकता है और उनकी जगह कोई नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द देखने को मिल सकता है !
साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इस बार ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस इस पद पर किसी ब्राह्मण चेहरे को बैठा सकती है, ब्राह्मण चेहरे के रूप में बीडी कल्ला का नाम सामने आया है !
हालाँकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि नया चेहरा कौन होगा लेकिन क़यास लगने शुरू हो चुके हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बदलाव कब तक होता है और उसके बाद राजस्थान कांग्रेस किस ओर अपना कदम बढ़ाती है !