गहलोत दिल्ली में सक्रिय, जल्द करवाएँगे सरकार और संगठन में नियुक्तियां !

0

राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पूछताछ से दिल्ली से जयपुर तक सियासी माहौल गर्मा गया है !

कांग्रेस के नेता बढ़-चढ़कर ED के नोटिस का विरोध कर रहे हैं राहुल गांधी के साथ ​एकजुटता दिखा रहे हैं !

कांग्रेस में हर नेता इस वक्त राहुल गांधी के साथ दिखना चाहता है वहीं इस विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ्रंट रोल में नजर आ रहे हैं !

दिल्ली में कांग्रेस की इस मुहिम में गहलोत के फ्रंट रोल में दिखने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं !

प्रदर्शनों से लेकर पार्टी का पक्ष रखने तक हर मोर्चे पर गहलोत की सक्रिय मौजूदगी सियासी चर्चा का विषय बनी हुई है !

गहलोत शुरू से ही ED, CBI और इनकम टैक्स छापों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं !

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नोटिस मिलने के बाद से उनके तेवर और तल्ख हो गए !

मुख्यमंत्री बनने से पहले गहलोत कांग्रेस के संगठन महासचिव के रोल में थे ED विरोधी आंदोलन में गहलोत उसी पुराने रोल में नजर आ रहे हैं !

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद गहलोत की नेशनल लेवल पर कुशल रणनीतिकार और सियासी पकड़ वाले नेता की छवि बन गई है !

राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस मुख्यालय से लेकर ED के दफ्तर के बाहर तक मुख्यमंत्री गहलोत और भूपेश बघेल वरिष्ठ नेताओं के साथ सड़कों पर दिखे है !

गहलोत कांग्रेस दफ्तर में बड़े नेताओं के साथ रोज रणनीति बनाते हैं और फिर उनके साथ प्रदर्शनों में भी नजर आ रहे हैं पार्टी का पक्ष रखने में भी गहलोत को प्रायोरिटी दी जा रही है !

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ED विरोधी मुहिम के तहत दिल्ली में चल रहे सियासी प्रदर्शन का राजस्थान कांग्रेस के अंदरूनी समीकरण पर आगे असर होगा !

कांग्रेस की फिलहाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही कांग्रेस की सरकार है, इसलिए दोनों मुख्यमंत्रियों की पूछ ज्यादा है !

गहलोत का सियासी अनुभव और एक्सपोजर ज्यादा रहा है, जिसका असर पिछले तीन दिन से देखा जा रहा है !

ऐसे में माना जा रहा है कि आगे सरकार और संगठन की नियुक्तियों में मुख्यमंत्री खेमे का दबदबा देखने को मिल सकता है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here