राज्यसभा का रण: मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल को बताया किसान विरोधी !

0

राज्यसभा चुनावों में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने बीजेपी समर्थक​ निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा कर दी है !

RLP की इस घोषणा के बाद सियासत गर्मा गई है कई विधायक और कांग्रेस समर्थक नेता हनुमान बेनीवाल पर निशाना साध रहे हैं !

आरएलपी के तीनों विधायकों के निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट देने की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल की पार्टी पर निशाना साधा और इसे किसान विरोधी फैसला करार दिया है !

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके बेनीवाल की पार्टी पर तंज कसा है !

दिव्या ने लिखा- रालोपा भाजपा कि B टीम है यह किसान विरोधी निर्णय है कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते !

मदेरणा ने कहा बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे इनका चैनल आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच लंबे समय से तल्खियां बढ़ी हुई हैं !

दिव्या मदेरणा ने हाल ही खींवसर का दौरा करके बयान दिया था कि यहां का सियासी तापमान नाप लिया है !

अब सुभाष चंद्रा को समर्थन देने के बाद दिव्या मदेरणा को बेनीवाल पर सियासी हमला करने का मौका मिल गया है बेनीवाल ने किसान बिलों के मुद्दे पर ही एनडीए से अलग होने का फैसला किया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here