पीएम मोदी की डॉक्टर-नर्सों से मन की बात, पीएम बोले- जारी रहेगा मुफ्त वैक्सीन कार्यक्रम !

0

देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज सुबह 11 बजे से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं !

पीएम मोदी ‘मन की बात’ में कोरोना से बचाव से और संक्रमण निपटने के लिए जारी तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं, जब कोरोना हम सभी के धैर्य हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है !

बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया है !

प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम ऐसे समय में संबोधित कर रहे हैं, जब देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन रिकॉर्ड नए मरीज मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा जारी है !

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी पैदा हो गई है, जिसकी वजह से मरीजों की जान पर बन आई है !

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here