राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है !
पायलट ने लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच इसके साथ ही गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 21 हजार करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त होने की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की !
पायलट ने मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जाना चाहती थीं जिससे किसानों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर सकें लेकिन यूपी की सरकार डर गई और उन्हें जाने नहीं दिया !
पायलट ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचे कंटेनरों में 21 हजार करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त होने का मामला भी प्रमुखता से उठाया !
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज मामले की जांच करें जिससे देश के युवाओं को नशे की आदत से बचाया जा सके !