सीएम अशोक गहलोत ने की अमित शाह की बोलती बंद, जमकर सुनाई खरी खोटी

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर पलटवार किया है सीएम गहलोत ने अमित शाह के बयानों को झूठ करार दिया है उन्होंने कहा कि देश की जनता गृहमंत्री के तौर पर उनके भाषण में तथ्यात्मक बातें होने की उम्मीद करती है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें तथ्य बताए ही नहीं गए इसी कारण उन्होंने झूठ से भरा भाषण दिया !

सीएम ने कहा कि शाह ने उदयपुर की घटना का जिक्र किया जबकि कन्हैयालाल की हत्या के अगले दिन भाजपा के नेता हैदराबाद के फाइव स्टार होटल में लंच और डिनर बैठक कर रहे थे मैं खुद, गृह राज्य मंत्री, चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी कन्हैयालाल के घर शोक मना रहे थे तब भाजपा नेता होटलों में आराम फरमा रहे थे !

साथ ही सीएम ने कहा कि उदयपुर घटना के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी भाजपा का सक्रिय सदस्य था घटना से एक महीने पहले मकान मालिक के साथ रियाज अत्तारी का विवाद हुआ तब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने थाने में फोन कर उसके खिलाफ मामला दर्ज ना करने का दबाव पुलिस पर बनाया
अत्तारी की भाजपा में शामिल होते हुए तस्वीरें पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं एनआईए को जांच करनी चाहिए कि कहीं इसमें कोई राजनीतिक साजिश भी तो नहीं थी !

सीएम गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने राजस्थान सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल मिलने की बात कही शायद वो भूल गए कि जयपुर से महंगा डीजल पेट्रोल तो बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के भोपाल में मिलता है राजस्थान में प्रदेश सरकार ने जनवरी 2021 में वैट कम किया जब एक्साइज में मोदी सरकार ने कटौती की तो दोनों बार अपने आप वैट कम हुआ राज्य को स्टेट वैट में कटौती से अभी तक 7500 करोड़ की आर्थिक हानि हुई है !

उन्हें जवाब देना चाहिए कि बीते तीन महीने में क्रूड ऑयल 27 रुपए सस्ता हुआ है केन्द्र सरकार ने डीजल पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं किए हैं जबकि जब क्रूड ऑयल के दाम बढ़ते हैं तो तुरंत दाम बढ़ाते हैं !

यूपीए के समय में जब कच्चे तेल के दाम 111 डॉलर प्रति बैरल गए थे तब भी पेट्रोल 71 रुपए था आज कच्चे तेल का दाम 92 डॉलर प्रति बैरल है तो पेट्रोल 100 रुपए के पार बिक रहा है !

साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि अपराध के आंकड़ों को लेकर शाह ने टिप्पणियां कीं उनकी जानकारी के लिए यह बताना आवश्यक है कि राजस्थान में अपराधों के अनिवार्य पंजीकरण की नीति के बावजूद 2021 में 2019 की तुलना में करीब पांच फीसदी अपराध कम दर्ज हुए हैं !

जबकि हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड समेत 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में अपराध अधिक दर्ज हुए हैं
गुजरात में अपराधों में करीब 69 फीसदी, हरियाणा में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है सबसे अधिक कस्टोडियल डेथ्स गुजरात में हुईं हैं
नाबालिगों से बलात्कार यानी पॉक्सो एक्ट के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है जबकि राजस्थान 12 वें स्थान पर है दहेज हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है !

यह भी देखें: Congress को बड़ा झटका, एक और नेती बीजेपी में शामिल !

सीएम गहलोत ने कहा कि अमित शाह गृह मंत्री के साथ देश के सहकारिता मंत्री भी हैं जयपुर में उत्तरी राज्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उन्होंने कहा था कि राजस्थान और गुजरात के लोग सहकारिता के नाम पर हुए घोटालों के सबसे अधिक पीड़ित हैं !

पश्चिमी राजस्थान के लोगों को आशा थी कि वो सहकारिता के नाम पर वहां के लोगों के साथ हुए संजीवनी, आदर्श इत्यादि घोटालों पर बात करेंगे और पीड़ितों को राहत दिलवाने का काम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ !

यह भी देखें: विधायक मलिंगा अब पायलट के साथ, जानिए क्या है वजह !

आज पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के किसानों को आशा थी कि गृह मंत्री राजस्थान आए हैं तो वो ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की बात करेंगे लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं बोला !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here