Vasundhara Raje ने भरी हुंकार, सीएम गहलोत की बढ़ी टेंशन !

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलीभगत को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Vasundhara Raje ने गहलोत सरकार पर जोधपुर में करारा हमला बोला राजे ने सीधे तौर पर गहलोत सरकार को रावणमुखी बता दिया !

जोधपुर में दशहरा मैदान पर हुए बीजेपी के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि रावण चबूतरे से निकलते वक्त सभी कार्यकर्ताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि वे रावणमुखी गहलोत को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे दमखम से काम करेंगे राजे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर एकमुखी होकर लड़ना होगा तब प्रदेश में बीजेपी का राज आएगा !

यह भी देखें: मंत्री धारीवाल का बयान सचिन नहीं अशोक गहलोत होंगे अगले मुख्यमंत्री

VASUNDHARA RAJE ने अपने सम्बोधन में राजस्थान की गहलोत सरकार के साथ ही सीएम गहलोत पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार ने भामाशाह योजना शुरू कर लोगों को मुफ्त इलाज की सहूलियत दी लेकिन सरकार ने योजना में खलल डाला राजे ने अन्नपूर्ण योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि अन्नपूर्ण के जरिये सस्ता नाश्ता और भोजन देने की योजना का नाम भी बदलकर इन्दिरा गांधी के नाम पर कर दिया !

साथ ही राजे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस सरकार ने हमारी अच्छी योजनाएं बंद कर दी और उन्हें बदल दिया अब उन लोगों को बदलने के लिए हम सबको मिलकर काम करना है !

Vasundhara Raje ने सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर की से गहलोत पर सीधा हमला बोला उन्होंने कोविड काल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री खुद दो साल से अपने घर से बाहर निकला ही नहीं वह हमारे राज्य का क्या भला करेगा !

यह भी पढ़ें: SACHIN PILOT के साथ हो सकता है धोखा, आखिर कैसे निकलेंगे सचिन इस चक्रव्यूह से बाहर !

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत और उनकी सरकार को आड़े हाथ लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चेता दिया उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बड़ी है और किसी भी लड़ाई में सामने वाले को कमज़ोर नहीं समझना चाहिए !

साथ ही कहा कि ऐसा मत सोचो कि हम घर बैठकर काम चला लेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोगों के घरों तक पहुंचना होगा राजे ने इशारों ही इशारों में नेताओं को भी चेताते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेन्स से बाहर निकल कर जनता के बीच जाना होगा !

राजे ने बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण कड़ी बताया उन्होंने कहा कि पहले भी हमने एकमुखी होकर काम किया है और अबकी बार फिर से सभी को एकजुट होकर राजस्थान में बीजेपी का कमल खिलाने के लिए काम करना होगा !

राजे ने मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगे भी सब लोग मिलकर काम करेंगे अपने भाषण के आखिर में राजे ने भारत माता के जयघोष के साथ ही ‘जय-जय राजस्थान’ का नारा भी कार्यकर्ताओं से लगवाया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here