बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक नया लुक वायरल हो रहा है !
दरअसल कोरोना के चलते दो सालों तक डिग्गी कल्याण पदयात्रा पर रोक लगी थी लेकिन इस बार छूट मिलने से इस यात्रा को आज से शुरू कर दिया गया !
जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से टोंक स्थित डिग्गीपुरी में कल्याणजी मंदिर तक यह यात्रा होती है !
यह भी पढ़ें– सचिन को एक और मौक़ा देने तैयार कांग्रेस !
57वीं लक्खी पदयात्रा को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टोंक विधायक SACHIN PILOT ने जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से रवाना की जिसके बाद हाथों में ध्वज थामे पदयात्रियों ने डिग्गी राजा के गीत गाते हुए यात्रा शुरु की !
इस दौरान SACHIN PILOT नए लुक में नज़र आए वे धोती कुर्ता पहनकर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की और प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना भी की !
उन्होंने बुधवार सुबह धोती कुर्ते में ही अपने सिविल लाइंस स्तिथ आवास पर जनसुनवाई भी की उनके इस नए अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है !
उनके इस अंदाज की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लोग इस पर ज़बरदस्त कमेंट भी कर रहे हैं कुछ ही मिनटों में हज़ारों लोगों ने इसे शेयर भी कर दिया !
वीडियो देखें- SACHIN PILOT ने डिग्गीपुरी कल्याण जी की पदयात्रा को किया रवाना !
जगह-जगह पदयात्रियों के लिए भंडारे का आय़ोजन
डिग्गी कल्याण पदयात्रा के यात्रियों के लिए कई सामाजिक संगठनों ने जलपान और भोजन का प्रबंध किया है जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है बड़े-बड़े पांडाल लगाकर कई लोग यात्रियों के लिए भोजन तैयार कर रहे हैं !
जयपुर में कई जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, टोंक रोड, चौड़ा रास्ता, गोपालपुरा बाइपास पर एक लाइन से भंडारे के पांडाल लगाए हैं !
इन जगहों पर कई तरह के पकवानों तैयार किए जा रहे हैं इसके अलावा कई तरह की झांकिया भी यात्री निकाल रहे हैं !