पायलट के विधायक सोलंकी ने लगाए आरोप, बोले- निकम्मे पुलिसवालों को लगा रखा !

0

जयपुर पुलिस ने चोरी का बकरा 2 हजार रुपए में किसी और को बेच दिया यह आरोप जयपुर के चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने लगाए हैं !

सचिन पायलट समर्थक ये विधायक सोमवार को यही शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई में उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए !

खेल मंत्री अशोक चांदना को बाकायदा सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिए इस दौरान जयपुर के कोटखावदा पुलिस पर कार्रवाई की मांग की !

विधायक सोलंकी और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर कहा कि 22 जुलाई को कोटखावदा थाने में बकरा-बकरी चोरी का केस दर्ज करवाया गया था बकरी तो मिल गई, लेकिन बकरा पुलिसवालों ने मिलीभगत करके एक व्यक्ति को बेच दिया इसके पूरे सबूत हैं !

जिस व्यक्ति के पास बकरा मिला, उसने साफ कहा कि यह बकरा उसे पुलिसवाले 2000 रुपए में बेचकर गए हैं सोलंकी ने कहा- पुलिस इतनी गिर गई कि बकरा बेचने लगी हमारे मवेशी कहां सुरक्षित रहेंगे, जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे इसलिए मजूबरी में मुझे यह शिकायत लेकर आना पड़ा इस पूरी घटना के वीडियो सबूत तक हमने दिए हैं !

वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा- जबसे पुलिस कमिश्नरेट बना है, चोरियों सहित हर तरह के अपराध बढ़े हैं मेरी मांग है कि ग्रामीण थानों को वापस कमिश्नरेट से बाहर करें, ताकि उन पर एसडीएम की निगरानी हो !

कोटखावदा और चाकसू क्षेत्र में नाकारा-निकम्मे पुलिसवालों को लगा रखा है मैंने मांग की है कि अच्छे पुलिसवालों को लगाइए ताकि अपराध पर कंट्रोल हो !

पुलिस को बजरी और भूमाफियाओं से फुरसत नहीं है विधानसभा तक मांग उठा चुका, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ !

जनसुनवाई कर रहे खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा- बकरा चोरी का मामला चाकसू विधायक जनसुनवाई में लेकर आए थे ! पुलिस कमिश्नर को मामले में जल्द से जल्द जांच करके कार्रवाई करने को कहा है अब यह जांच में साफ होगा कि बकरा चोरी पुलिस ने की या किसी और ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here