लखीमपुर हिंसा के सातवे दिन मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया है !
आशीष को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में 11 बजे बुलाया गया था लेकिन वह 24 मिनट पहले पहुंच गया और आशिष ने अपना मुंह रुमाल से छिपा रखा था !
साथ ही पुलिस ने आशीष को कराइम ब्रांच के पिछले दरवाजे से अंदर लिया हालांकि पुलिस ने भीड रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे हैं !
DIG, एसपी विजय ढुल मौके पर हैं गिरफ्तारी होगी या नहीं इस सवाल का जवाब देने से हर अधिकारी बचता नजर आया है !
फिलहाल आशीष के साथ कौन आया है इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है !
मंत्री पिता अजय मिश्र टेनी सुबह ही अपने कार्यालय पहुंच गए थे वहां भी काफी गहमा-गहमी है !
लखीमपुर पुलिस ने शुक्रवार को मंत्री के घर पर दोबारा नोटिस चिपकाकर आशीष को शनिवार को यानी आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था !
इससे पहले भी पुलिस ने गुरुवार को नोटिस लगाकर उन्हें शुक्रवार को 10 बजे पेश होने के लिए कहा था !
लेकिन आशीष नहीं पहुंचा बाद में आशीष ने एक चिट्ठी लिखकर बताया था कि वह बीमार है इसलिए वह 9 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होगा !
कहा जा रहा है कि आशीष से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है वहीं स्थानीय लोग यह दावा कर रहे हैं कि जिस थार जीप ने किसानों को कुचला था उसके पीछे निकली फॉर्च्यूनर में आशीष मिश्र बैठे थे !
तो ऐसे में माना जा रहा है कि यह सबूत सामने आने पर आशीष की मुश्किलें ओर बढ़ सकती हैं !
इसी दौरान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र दिल्ली में थे सूत्रों से खबर है कि आशीष को पुलिस के सामने पेश होने के लिए अजय मिश्र के पास किसी बड़े नेता ने संदेश भेजा था !
जिसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हुए और कहा कि आशीष शनिवार को पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे !
केंद्रीय मंत्री का ये बयान सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सामने आया है क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को फटकार लगाई है !
बता दें कि लखीमपुर मामले में सियासत जारी है प्रियंका, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बाद अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने लखीमपुर में डेरा जमा लिया है !
शुक्रवार शाम को लखीमपुर पहुंचे सिद्धू मौन व्रत रख अनशन पर बैठ गए हैं सिद्धू पहले हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत और फिर पत्रकार रमन के यहां पहुंचे !
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री का आरोपी बेटा गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक मौन धारण कर भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे !
लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हिंसा के बाद पहली बार इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं इसके बाद 5 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर में इंटरनेट फिर से बंद कर दिया गया है !