मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान ने राजस्थान मेरे दिल में बसता है चाहे मैं कहीं भी रहूं राजस्थान हमेशा मेरे दिल में रहेगा प्रदेश के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्मा दिया है !
सियासी पंडितों द्वारा सीएम गहलोत के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि क्या वे जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं !
बता दें इससे पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि मैं थांसू दूर कोनी सीएम गहलोत के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राजस्थान में बड़ा परिवर्तन होने वाला है बुधवार को प्रतापगढ़ और गोगुन्दा में पहुंचे सीएम गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन किया यही नहीं सीएम गहलोत ने प्रतापगढ़ में युवक-युवतियों के कहने पर सांकेतिक तौर पर कबड्डी में भाग भी लिया !
यह भी पढ़े: गहलोत गुट के नेता का बयान, सरकार अशोक गहलोत ने बचाई अगर वे नहीं होते तो….
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने देशवासियों से भाईचारे और सद्भावना कायम रखने की अपील भी की
बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ और गोगुन्दा में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन किया !
वहीं इस दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढ़ाया इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, कृषि, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है !
यह भी देखें: Sachin Pilot के नाम से राजस्थान में आँधी, कई नेताओं पर आ सकता है सकंट !
साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए ताकि हर वर्ग को संबल मिले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ऐतिहासिक आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है यही खिलाड़ी भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक विजेता बनेंगे देश में पहली बार राजस्थान में इस अभूतपूर्व आयोजन से गांव-ढाणी में खेलों का माहौल बना है !
देश के सियासी गलियारों में इन दिनों चर्चा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जल्द ही कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है यही नहीं सांकेतिक रूप से ही सही लेकिन सीएम गहलोत भी अब इस पर हामी भरते नजर आ रहे हैं !
यह भी पढ़े: सचिन पायलट के खिलाफ आखिर किसने रचा षड्यंत्र, बडा खुलासा ?
बुधवार को प्रतापगढ़ में भी सीएम गहलोत ने राजस्थान से अपने प्यार का इजहार किया सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान मेरे दिल में बसता है चाहे मैं कहीं भी रहूं राजस्थान हमेशा मेरे दिल में रहेगा और प्रदेश के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार हूं वहीं प्रतापगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश मौजूदा हालातों को देखते हुए देशवासियों से भाईचारे और सद्भावना कायम रखने की अपील करनी चाहिए इससे देश में एक परिवर्तन का माहौल बनेगा !
वहीं सीएम गहलोत ने स्थानीय विधायक रामलाल मीणा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में विकास कार्यों के लिए विधायक रामलाल मीणा की ओर से सुझाए गए हर काम को मैंने प्राथमिकता के साथ किया है आज रामलाल ने जो स्टेडियम की मांग की है उसको भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा !
यही नहीं सीएम अशोक गहलोत ने विधायक रामलाल मीणा की संविदाकर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग पर दीपावली के बाद 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी बात कही !
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि मोदीजी ने दो करोड़ लोगों को नौकरियां देने का दावा किया था लेकिन एक नौकरी नहीं मिल पाई वहीं राजस्थान सरकार हर साल तीन लाख लोगों को नौकरियां दे रही है !
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रतापगढ़ में सभा के बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए के भचुंडला कॉलेज के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए, 4 करोड़ 65 लाख से बने डाइट भवन का शुभारम्भ तीन करोड़ के जिले के धरियावद में अस्पताल में कार्यों का लोकार्पण किया !
प्रतापगढ़ के बाद गोगुंदा पहुंचे सीएम गहलोत ने गोगुंदा ब्लॉक के गांव सूरण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में शिरकत की इस दौरान सीएम ने अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौंसला बढ़ाया !