पायलट ने जीती गहलोत से एक और जंग, गहलोत को करना होगा समझौता !

0

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर फैसले से पहले दिल्ली में मैराथन बैठक का दौर जारी है !

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद शुक्रवार को सचिन पायलट के सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अब जल्द फैसला होने की संभावना है !

सोनिया के गहलोत और पायलट दोनों से बैक टू बैक मुलाकातों को ​दोनों खेमों के बीच विवाद दूर करने से जोड़कर देखा जा रहा है !

दिल्ली में राजस्थान को लेकर एक-दो दिन अभी कुछ और बैठकें होनी हैं बताया जाता है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में दोनों खेमों को कुछ कंप्रोमाइज करने होंगे !

गहलोत और पायलट का मन टटोलने के बाद अब सोनिया गांधी, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल से चर्चा करेंगी !

इसके बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों का फॉर्मूला तैयार होगा दोनों खेमों की राय आ चुकी है !

सीएम अशोक गहलोत ​किसी को हटाने की जगह विस्तार के पक्ष में हैं जबकि सचिन पायलट फेरबदल के पक्ष में हैं अब 2023 के विधानसभा चुनाव में सियासी फायदे को देखकर ही चेहरों को शामिल करने पर फोकस रहेगा !

सचिन पायलट समर्थक 3 से 4 नेताओं को मंत्री बनाए जाने की संभावना है हालांकि फाइनल संख्या शेयरिंग फॉर्मूले से कम ज्यादा हो सकती है !

गहलोत समर्थक निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को भागीदारी देने का फॉर्मूला तय होना है मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों के बाद सचिन पायलट को संगठन में पद देने का फैसला होगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here