जल्द राहुल करेंगे सचिन पायलट की भूमिका का फ़ैसला !
1 min readराजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर अब कांग्रेस आलाकमान के इशारे का इंतजार है !
दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीएम गहलोत और सचिन पायलट दोनों से वन टू वन चर्चा कर चुकी हैं !
साथ ही आपको बता दें कि अब राहुल गांधी के दिल्ली लौटने के बाद एक दौर की चर्चा और होने के आसार हैं !
राहुल गांधी से चर्चा के बाद कभी भी दिल्ली से मंत्रिमंडल विस्तार और फिर राजनीतिक नियुक्तियों का मैसेज आ सकता है !
कांग्रेस आलाकमान के स्तर से ही सब कुछ तय होना है मंत्रिमंडल विस्तार के साथ सचिन पायलट की भूमिका पर भी जल्द फैसला हो सकता है !
मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों में कॉमन फार्मूले को लेकर अभी भी पेच है !
कांग्रेस आलाकमान का फोकस 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट दिलवाने की क्षमता रखने वाले चेहरे को आगे कर उन्हें मौका देने पर है !
विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन पर ही लोकसभा चुनाव का दारोमदार टिका है इस कारण कांग्रेस के कोर वोट बैंक से जुड़े वर्गों के नेताओं को मंत्री और बोर्ड निगम में पद देकर मैसेज देने की कोशिश की जाएगी !
सीएम गहलोत और सचिन पायलट अपने नाम दे चुके हैं अब आलाकमान अपने हिसाब से मंत्रियों और बोर्ड निगम के अध्यक्ष के नाम सुझाएगा उसके बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है !
राजस्थान को लेकर दिल्ली में लगातार बैठक का दौर जारी है कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन लगातार राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन कर रहे हैं !
सीएम के अलावा सचिन पायलट भी लगातार संपर्क में हैं अजय माकन और वेणुगोपाल ने चुनावी फायदे के हिसाब से नेताओं की प्रोफाइल तैयार कर रखी है !
उन नामों पर हाईकमान की मंजूरी मिलते ही मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल हो जाएगा !
मंत्रिमंडल फेरबदल का फार्मूला तय होते ही दिल्ली से सहमति मिलने के आसार हैं एक व्यक्ति एक पद के हिसाब से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा के मंत्री पदों पर भी फैसला होना है !
तीनों से मंत्री पद लेकर केवल संगठन के पदों पर ही रखने पर विचार चल रहा है ऐसा करने से 12 जगह खाली हो जाएगी नॉन परफॉर्मेंस को आधार बनाकर तीन से चार मंत्री बाहर कर 50 फीसदी नए चेहरों के साथ नई टीम बनाई जा सकती है !
मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के साथ सचिन पायलट की भूमिका पर फैसला होगा !
सचिन पायलट को संगठन में बड़ा पद देने पर विचार चल रहा है दोनों बड़े फैसले आसपास ही होने की संभावना बताई जा रही है सचिन पायलट दो दिन पहले सोनिया गांधी से मिलकर लंबी चर्चा कर चुके हैं !
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में पायलट को उनकी अगली भूमिका के बारे में संकेत दे दिए गए हैं जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा होगी !
मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट कैंप के नेताओं को भी जगह मिलना तय है इसका भी शेयरिंग फार्मूला बनाया गया है !