मनीष गुप्ता मामले में खुल गई पुलिस की झूठी कहानी की पोल !

0

गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब बिगडता जा रहा है !

एक तरफ पुलिस प्रशासन मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है !

रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं मनीष के सिर पर तेजी से मारा गया जिसकी वजह से उनके नाक के पास से खून बह रहा था !

हालांकि पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश के दौरान थाना रामगढ़ताल की पुलिस एक होटल में गई उस होटल में एक कमरे में तीन संदिग्ध युवक अलग-अलग शहरों से आए थे !

इस सूचना पर पुलिस होटल मैनेजर को साथ में लेकर कमरे की चेकिंग करने गई जहां पर हड़बड़ाहट में एक युवक (मनीष) की कमरे में गिरने से चोट लग गई !

इसके बाद पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई !

मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हो पाया है इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने को अड़े हुए थे जिसके चलते मृतक के परिजन मनीष का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे !

बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण सहित कई बड़े अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और उनकी पत्नी मीनाक्षी से बात की !

इस दौरान असीम अरुण ने कहा कि गुरुवार को परिवार की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई जाएगी !

जिसके बाद पीड़ित परिजनों मनीष के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here