MJRP यूनिवर्सिटी में बच्चों ने पेंटिंग्स बनाकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश !

0

स्टेट लेवल पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन

सर्द सुबह और गुनगुनी धूप के बीच नन्हे—मुन्ने बच्चों ने केनवास पर रंग—बिरंगी पेंटिंग्स उकेर कर ऊर्जा संरक्षण और जागरूकता का संदेश दिया। मौका था महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय के सोडाला कैम्पस में शनिवार को ऊर्जा संरक्षण विषय पर स्टेट लेवल पेंटिंग कॉम्पीटिशन का।

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंशी और पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में यह चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 10वीं तक स्कूली बच्चों ने अपनी कल्पना को चित्रों के माध्यम से केनवास पर साकार किया। बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से बताया कि बिजली की कम खपत, उतनी होगी पैसों की बचत, जागरूक बनें, ऊर्जा का सही उपयोग करें आदि पर पेंटिंग बनाकर ऊर्जा संरक्षण का महत्व बताया।

महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय जयपुर के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि बच्चों में प्रतियोगिता के लिए खासा उत्साह था। बच्चे अपनी कला के माध्यम से समाज को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं !

ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता आती है। प्रतियोगिता के दोनों ग्रुप के विजेता को प्रथम पुरस्कार 50,000, द्वितीय 30,000, तृतीय 20,000 और 7500 रुपए के 10 सांत्वना पुरस्कार 11 दिसंबर को प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया डीजीएम अजय कुमार शर्मा और नुुपूर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here