नागौर के नावां शहर में एक भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन और जीजा की कार पर तेजाब से हमला कर दिया !
हमले के साथ बहन को किडनैप करने की कोशिश भी की गई हालांकि जीजा ने समय रहते उसके इरादे जान लिए और कार के शीशे बंद कर गाड़ी को लॉक कर दिया !
ग़नीमत रही की तेजाब कार की बॉडी पर ही गिरा लेकिन हमले में कार को काफी नुकसान हुआ है !
मौके पर भीड़ एकत्र होने के बाद आरोपी भाई अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया !
आपको बता दें कि ये घटना शुक्रवार देर रात की है कहा जा रहा है कि बहन ने एक साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी !
ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को वो अपनी पत्नी रेणु के साथ भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे !
वहां उसका साला कुंजबिहारी अपने छोटे भाई विशाल और मामा नेमीचंद निवासी कुचामन के साथ वहां पहुंचे !
उन्हें रुकवाकर तीनों ने कार में बैठी उसकी पत्नी रेणु को नीचे उतारने की कोशिश की इस पर उसने जल्दी से कार के शीशे चढ़ाकर गाड़ी को लॉक कर दिया !
इससे बौखलाए कुंजबिहारी और अन्य आरोपियों ने कार पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी !
ओमप्रकाश ने बताया कि एक साल पहले 29 अक्टूबर 2020 को उसने आरोपी कुंजबिहारी की बहन रेणु से कोर्ट मैरिज कर ली थी तब से ही कुंजबिहारी और उसके परिजन उससे और उसकी पत्नी रेणु से दुश्मनी रखते है और कई मौको पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं !
पुलिस में भी कई बार शिकायतें दी गई लेकिन पुलिस ने महज पाबंदी की कार्रवाई कर अपनी औपचारिकताएं पूरी कर लीं इससे अब आरोपियों का हौसला बुलंद है !