कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर उनकी पार्टी AIADMK ने आपत्ति जताई है !
पार्टी का दावा है कि कुछ सीन फिल्म में ऐसे हैं जो तथ्यात्मक रूप से गलत हैं !
पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री डी जयाकुमार ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि यह फिल्म काफी अच्छी तरीके से बनाई गई है अगर कुछ सीन को डिलीट कर दिया जाए तो यह हिट साबित हो सकती है !
थलाइवी जे जयललिता और उनके मेंटर एमजीआर के जीवन पर बनी है इस फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे एक सफल फिल्म के बाद जयललिता अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करती हैं और प्रदेश की मुखिया बन जाती हैं !
डी जयाकुमार के मुताबिक़ इस मूवी में दिखाया गया है कि एमजीआर ने पहली डीएमके सरकार में मंत्री का पद मांगा हैं जबकि ऐसा हुआ ही नहीं था एमजीआर ने कभी पद की मांग नहीं की थी वो सिर्फ विधायक बनकर रहना चाहते थे !
हालांकि रिपोर्टस के मुताबिक़ जयकुमार ने कहा कि अन्नादुरई चाहते थे कि एमजीआर मंत्री बनें लेकिन उन्होंने खुद ही इसके लिए मना कर दिया था और फिर बाद में उन्हें स्मॉल सेविंग्स डिपार्टमेंट का डिप्टी चीफ बना दिया गया था जो एक नई पोस्ट थी !
वहीं ऐसा दिखाना कि एमजीआर ने पद की मांग की थी ये फिल्म में से डिलीट कर देना चाहिए !
वहीं जयकुमार को फिल्म के एक और सीन पर आपत्ति है जिसमें जयललिता को राजीव गांधी और इंदिरा गांधी से मिलते हुए दिखाया गया और इस बात की जानकारी एमजीआर को नहीं थी !
उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है क्योंकि वह कभी भी अपने नेता के खिलाफ नहीं गईं उन्होंने ये भी कहा कि कुछ सीन में एमजीआर को जयललिता द्वारा कम महत्व देते हुए दिखाया गया जो कि सच नहीं है !