September 8, 2021

एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने लिखी पोस्ट- असहनीय है ये दर्द

1 min read

अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है अक्षय ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है !

आपको बता दें कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार थीं और मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं !

जिसके बाद सोशल मीडिया पर सितारे और फैंस अक्षय कुमार की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं !

अक्षय कुमार ने भारी मन से पोस्ट करते हुए लिखा- आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं वो मेरा अहम हिस्सा थीं मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिल गईं हैं !

उन्होंने कहां मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं ओम शांति

loading...

अभी बीते रोज ही अभिनेता ने फैंस से दुआओं की अपील की थी उन्होंने कहा था कि शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं !

आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की सेहत के बारे मे पूछने के लिए मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है आप सभी की हरेक दुआ मेरे लिए मायने रखती है। मदद के लिए शुक्रिया !

अक्षय कुमार को जब अपनी मां के सेहत की जानकारी मिली तो वे यूके से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए !

आपको बता दें कि अक्षय को अपनी मां से बेहद लगाव था इसलिए ही उन्होंने उनके अस्वस्थ होने पर शूटिंग बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौटने का निर्णय लिया था लेकिन अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं !

साथ ही आपको बता दें कि अक्षय की माँ की उम्र 77 साल के करीब थी और कुछ साल पहले उनके घुटनों की सर्जरी हुई थी !

वहीं अरुणा भाटिया फिल्म प्रोड्यूसर रह चुकी हैं और उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है जिनमें हॉलीडे, नाम शबाना और रुस्तम है !

साथ ही बता दें कि अक्षय के पिता का बहुत पहले ही निधन हो चुका है उनके परिवार में उनकी एक बहन भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं !

वहीं अक्षय कुमार का गुरुवार को जन्मदिन भी है लेकिन इस बार वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे अक्षय का परिवार पहले दिल्ली में रहता था लेकिन बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...