इस बार आलाकमान गहलोत नहीं पायलट की सुनेगा !
1 min readमुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन सुलह के फ़ार्मूले पर काम करने में जुटे हैं !
प्रभारी माकन ने 2 दिन तक सीएम गहलोत के साथ मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में नियुक्तियों पर सहमति बनाने को लेकर चर्चा की है !
फिलहाल 3 फॉमूले पेश करने की बात सामने आ रही है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में
पायलट गुट से मंत्रियों की संख्या को लेकर गहलोत अभी सहमत नहीं हैं !
सीएम गहलोत विधायकों की संख्या के अनुपात में मंत्री बनाने का तर्क दे रहे हैं, जबकि पायलट गुट पहले से ज्यादा प्रतिनिधित्व मांग रहा है !
गहलोत शेयरिंग फ़ॉर्मूले पर राजी नहीं है बाकी राजनीतिक और संगठन में पायलट समर्थकों की नियुक्तियों पर सहमति बनी है
सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान राजस्थान में और विवाद बढ़े इससे पहले ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास में हैं !
इसके तहत ही प्रभारी अजय माकन ने 2 दिन जयपुर में सीएम से लंबी बैठकें करके सत्ता संगठन में पायलट कैंप की भागीदारी पर सहमति बनाने की कवायद की है !
मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनाने के लिए माकन, गहलोत के साथ एक दौर की बैठक और कर सकते हैं !
प्रभारी माकन ने इस बार के दौरे में सचिन पायलट से मुलाकात नहीं की माकन पायलट से दिल्ली में मिल चुके हैं !
पायलट गुट के विधायकों को मंत्री बनाए जाने के फ़ॉर्मूले पर सहमति बनाने के लिए प्रभारी अजय माकन कवायद में जुटे हैं !
सहमति बनते ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा सचिन पायलट गुट भी इस बार कुछ लचीला रुख अपना सकता है !