July 24, 2021

इस बार आलाकमान गहलोत नहीं पायलट की सुनेगा !

1 min read

मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन सुलह के फ़ार्मूले पर काम करने में जुटे हैं !

प्रभारी माकन ने 2 दिन तक सीएम गहलोत के साथ मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में नियुक्तियों पर सहमति बनाने को लेकर चर्चा की है !

फिलहाल 3 फॉमूले पेश करने की बात सामने आ रही है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में
पायलट गुट से मंत्रियों की संख्या को लेकर गहलोत अभी सहमत नहीं हैं !

loading...

सीएम गहलोत विधायकों की संख्या के अनुपात में मंत्री बनाने का तर्क दे रहे हैं, जबकि पायलट गुट पहले से ज्यादा प्रतिनिधित्व मांग रहा है !

गहलोत शेयरिंग फ़ॉर्मूले पर राजी नहीं है बाकी राजनीतिक और संगठन में पायलट समर्थकों की नियुक्तियों पर सहमति बनी है

सूत्रों के मुता​बिक पार्टी हाईकमान राजस्थान में और विवाद बढ़े इससे पहले ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास में हैं !

loading...

इसके तहत ही प्रभारी अजय माकन ने 2 दिन जयपुर में सीएम से लंबी बैठकें करके सत्ता संगठन में पायलट कैंप की भागीदारी पर सहमति बनाने की कवायद की है !

मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनाने के लिए माकन, गहलोत के साथ एक दौर की बैठक और कर सकते हैं !

loading...

प्रभारी माकन ने इस बार के दौरे में सचिन पायलट से मुलाकात नहीं की माकन पायलट से दिल्ली में मिल चुके हैं !

पायलट गुट के विधायकों को मंत्री बनाए जाने के फ़ॉर्मूले पर सहमति बनाने के लिए प्रभारी अजय माकन कवायद में जुटे हैं !

सहमति बनते ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा सचिन पायलट गुट भी इस बार कुछ लचीला रुख अपना सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...