गहलोत-डोटासरा से ज़्यादा ताकतवर होंगे सचिन पायलट, मिलेगा ये बड़ा पद
1 min readसचिन समर्थक पहले दिन से चाहते हैं कि सचिन पायलट या तो राजस्थान के मुख्यमंत्री बने या फिर AICC में गहलोत से बड़े पद पर जाए !
सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक सचिन समर्थकों की मांग पूरी होती दिखाई दे रही है !
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अभी भी कांग्रेस की कमान संभालने के मूड में नहीं है और सोनिया गांधी ही 2024 तक कांग्रेस की अध्यक्षा बनी रहेंगी !
लेकिन उनका हाथ बंटाने के लिए 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाएं जाएंगे पार्टी संगठन में भी बदलाव किया जाएगा लेकिन जिन नामों को कार्यकारी अध्यक्ष की दौड़ में जाना जा रहा है उनमें सबसे ऊपर सचिन पायलट का नाम बताया जा रहा है !
हालांकि 4 अन्य नाम भी कांग्रेस में काफी वरिष्ठ हैं लेकिन वर्तमान राजनीति में लगभग हाशियें पर हैं ये नाम हैं गुलाम नबी आजाद जिनको G23 का नेता माना जाता है कुमारी शैलजा, जिनको किसी वक्त सोनियां गांधी के काफी करीब माना जाता था मुकुल वासनिक जो राजस्थान कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और उनके प्रभारी रहते हुए राजस्थान कांग्रेस 2013 का विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार गई थी और चौथा नाम है रमेश चेन्नीथला है !
अब इनमें से कितनों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि राहुल गांधी अध्यक्ष ना बनें और सोनिया गांधी ही अध्यक्षा की जिम्मेदारी संभाले !
लेकिन अगर सचिन पायलट कार्यकारी अध्यक्ष बनते हैं तो ना सिर्फ गहलोत से सचिन पायलट का कद बड़ा हो जाएगा बल्कि गोविंद सिंह डोटासरा को भी सचिन पायलट को रिपोर्ट करना होगा !
ऐसे में सचिन का फायदा कांग्रेस ना सिर्फ राजस्थान में उठा सकती है बल्कि अन्य राज्यों में भी सचिन पायलट को स्टार प्रचारक के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है और आपको याद होगा अजय माकन कई बार कह भी चुके हैं कि सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और एसेट हैं अब ये तो वक्त बताएगा कि सचिन को क्या जिम्मेदारी दी जाती है !