सुशांत और ऋषि कपूर समेत कई अभिनेता अपने परिवार के लिए छोड़कर गए करोड़ों रुपए !
1 min readकोरोना का असर न सिर्फ आम आदमी की जिंदगी पर पड़ा, बल्कि इसका असर बॉलीवुड सितारों की जिंदगी पर भी देखने को मिला !
2020 में कोरोना के दौरान कई कलाकार आर्थिक तंगी का शिकार हुए और उन्होंने अपना हाल बयां किया तो वहीं दिग्गज कलाकार ऐसे भी हैं जिन्हें हमने हमेशा के लिए खो दिया !
उन्हें खोना पूरे देशभर के लिए किसी भी बड़े सदमे से कम नहीं था अब वो सुशांत सिंह राजपूत हो या फिर इरफान खान आज भी लोगों के लिए ये यकीन करना बहुत ही मुश्किल है कि मुंझे हुए ये कलाकार आज हमारे बीच नहीं हैं !
कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बहुत ही छोटे स्तर से उठकर बॉलीवुड में कामयाबी हासिल की है !
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अच्छी खासी संपत्ति भी बनाई है नाम और शौहरत कमाने के अलावा इन सितारों ने अपने परिवार के लिए इतनी संपत्ति बना दी ताकि वो रहे या न रहे उनके परिवार को किसी बुरे दौर से न गुजरना पड़े !
आज हम आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन उनके परिवार के लिए वो करोड़ों रुपए छोड़कर गए हैं !
इरफान खान
इरफान खान ने बॉलीवुड के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय एक्टर के रूप में भी अपनी खास जगह बनाई थी उन्होंने स्लमडॉग मिलिनियर और लाइफ ऑफ पाई जैसी ऑस्कर विनिंग फिल्मों में शानदार काम किया उन्हें खोना देश के लिए एक बहुत बड़े कलाकार को खोना है 29 अप्रैल 2020 में कैंसर की लंबी बीमारी से जूंझने के बाद उनका निधन हो गया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल संपत्ति 320 करोड़ रुपए है !
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत का यूं दुनिया को अलविदा कह जाना उनके प्रशंसकों को गंवारा नहीं था 14 जून 2020 को जब सुशांत का निधन हुआ तो हर कोई इस खबर से हैरान रह गया आज भी सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं सुशांत सिंह ने टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में अपनी पहचान दर्ज करवाई थी लेकिन सुशांत अपने जाने के बाद अपने परिवार के लिए अच्छी खासी संपत्ति छोड़ गए उनकी नेटवर्थ 447 करोड़ रुपये आंकी गई थी !
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने बहुत ही कम उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी उन्होंने बाल कलाकार के रूप में मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में काम किया और बॉबी फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया ऋषि कपूर ने अपने दौर से लेकर आज के दौर तक अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया बॉलीवुड में उनका योगदान अतुलनीय है उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया कैंसर से जूंझने के बाद साल 2020 में ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए रिपोर्टस की माने तो वो अपने पीछे 300 करोड़ की संपत्ति अपने परिवार के लिए छोड़ गए !
श्रीदेवी
एक दौर ऐसा था जब फिल्म जगत में हर जगह सिर्फ श्रीदेवी छाई हुईं थीं शायद ही उस दौर में कोई अभिनेता ऐसा हो जो श्रीदेवी के साथ काम न करना चाहता हो श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है उनका अचानक यूं जाना प्रशंसकों का दिल पूरी तरह तोड़ गया उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया उनकी कुल संपत्ति 247 करोड़ की है !
ओम पुरी
ओम पुरी को उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी आवाज के लिए भी जाना जाता था ओम पुरी की गिनती बॉलीवुड में बहुमुखी अभिनेताओं में होती हैं उन्होंने चार दशक से अधिक समय तक अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन 6 जनवरी 2017 में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 151 करोड़ रुपए है !