August 11, 2021

तैमूर के बाद करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम ‘जहांगीर’, लोग बोले- ‘अगला औरंगजेब या बाबर’

1 min read

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर बताया जा रहा है !

हालांकि इस नाम का खुलासा खुद करीना और सैफ ने नहीं किया है बल्कि करीना की किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में इस नाम का खुलासा हुआ है !

इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस साझा किया है वहीं इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे का जेह नाम लिखा है !

loading...

लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है खबरों की मानें तो किताब के आखिरी पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाए गए हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है !

 एक बार फिर सोशल मीडिया पर करीना चर्चा का विषय हैं करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे का नाम मुगल बादशाह जहांगीर पर रखा है जेह का पूरा नाम जहांगीर अली खान है !

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये नाम पसंद नहीं आया है करीना को जहांगीर नाम रखने के लिए भी ट्रोल किया जाने लगा है और यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखना चाहिए !

loading...

आपको बता दें कि औरंगजेब की पहचान एक क्रूर शासक के तौर पर होती है वह भारत पर राज्य करने वाला छठा मुगल शासक था
ट्रोलर्स का कहना है कि अगर दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है तो अब तीसरे बेटे का नाम औरंगजेब या बाबर रख लेना !

जब करीना के दूसरे बेटे का जन्म हुआ था तब भी औरंगजेब नाम से करीना को काफी ट्रोल किया गया था हालांकि करीना और सैफ को इससे फर्क नहीं पड़ता है !

loading...

वहीं आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर नाम को लेकर ट्रोल करने का सिलसिला चल पड़ा है !

हालांकि करीना और सैफ इन ट्रोल्स को समय-समय पर जवाब भी देते रहे हैं करीना और सैफ ने जब अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा था लोगों ने उनके फैसले पर सवाल उठाया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...