सचिन पायलट के 5 विधायक बनेंगे मंत्री, सचिन होंगे गृहमंत्री ?
1 min readराजस्थान कांग्रेस में पनपी तकरार को न तो प्रदेश के नेता अभी तक समेट पाए हैं और न ही आलाकमान !
पिछले साल जब SACHIN PILOT ने सरकार से बग़ावत की थी उस दौरान उन्हें उपमुख्यमंत्री के साथ साथ PCC चीफ़ की कुर्सी से भी हटा दिया था !
उसके बाद RAJASTHAN कांग्रेस की कमान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सारा को दी गई लेकिन बतौर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा अपनी छाप नहीं छोड़ पाए !
इस बीच RAJASTHAN में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर पेंच फँसा हुआ है पायलट गुट चाहता है कि जल्द से जल्द प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां हों और उनकी भागीदारी सरकार में सुनिश्चित की जाए !
इस बीच ख़बर ये भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट को गृह मंत्री का पद दिया जा सकता है इसके साथ ही सचिन गुट से 5 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है और पाँच विधायकों को संसदीय सचिव भी बनाया जा सकता है !
इतना ही नहीं सचिन गुट से किसी एक विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा हालाँकि ये ख़बरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं !
सोशल मीडिया की इन ख़बरों पर दावा ये भी किया जा रहा है कि डोटासरा शिक्षा मंत्री का पद नहीं छोड़ना चाहते हैं अगर वे शिक्षा मंत्री का पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें PCC चीफ़ से इस्तीफ़ा देना होगा !
ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी जगह दूसरे जाट नेता के रूप में रामेश्वर डूडी को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है !
RAMESHWAR DUDI को प्रदेश अध्यक्ष का मजबूत दावेदार इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि बतौर नेता प्रतिपक्ष जब वे राजनीति कर रहे थे अभी से उनकी पहचान किसान नेता के रूप में हुई और उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुँच गई थी जो शायद अभी डोटासरा की भी नहीं है !
इन ख़बरों को मानें तो ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर डोटासरा PCC चीफ़ की कुर्सी से इस्तीफ़ा देते हैं तो क्या एक मज़बूत जाट और किसान नेता की छवि वाले रामेश्वर डूडी को प्रदेश CONGRESS की कमान मिलती है या नहीं !