उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी संभालेंगे सचिन पायलट ?, यूपी में हुई पायलट की एंट्री !
1 min readSachin pilot की भूमिका कांग्रेस में आख़िर क्या होगी इसका जबाब हर कोई जानना चाहता है क्या Sachin pilot को राजस्थान में ही कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाएगी या फिर उन्हें दिल्ली बुला लिया जाएगा !
क़यास तो काफ़ी लगाए जा रहे हैं लेकिन Sachin pilot को लेकर आला कमान अभी तक कोई फ़ैसला करने में असमर्थ साबित हुआ है !
ख़बरें यहाँ तक है कि Sachin pilot को दिल्ली बुलाकर उन्हें किसी राज्य का प्रभारी बनाया जा सकता है लेकिन साथ ही ये बातें भी सामने आयी है कि Sachin pilot ने दिल्ली जाने से इन्कार कर दिया है !
इन तमाम अटकलों के बीच एक नई बात निकलकर सामने आयी दरअसल Sachin pilot की उत्तर प्रदेश में भी एंट्री देखने को मिली है !
Sachin pilot का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग की ओर से छपे पोस्टर में फ़ोटो लगाया गया है ये फ़ोटो Priyanka Gandhi और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर के साथ लगाया गया है !
इस पोस्टर में फ़ोटो लगने के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है कहा जा रहा है कि क्या Sachin pilot अब उत्तर प्रदेश में पार्टी को मज़बूत करने का काम करेंगे या फिर पार्टी आला कमान चाहता है कि Sachin pilot को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया जाए !
क्योंकि Sachin pilot न सिर्फ़ राजस्थान में लोकप्रिय हैं बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी उनका बोलबाला देखने को मिलता है !
साथ ही पायलट उत्तर प्रदेश में काफ़ी वर्चस्व रखते हैं और जब जब वे उत्तर प्रदेश जाते हैं तो भीड़ का हुजुम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है !
अब इस पोस्टर के बाद उत्तर प्रदेश में भी यही चर्चाएँ हैं कि क्या अब Sachin pilot जल्द ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालने वाले हैं !