August 9, 2021

RAJASTHAN: सचिन पायलट को लेकर हेमाराम चौधरी ने किया बड़ा खुलासा !

1 min read

राजस्थान की सियासत में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता आए दिन किसी न किसी बयान से प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ ही जाती है !

सरकार में भी दो पक्ष हैं जो आपस में बयानबाजी करते रहते हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी बीच में चुटकी लेना नहीं छोड़ता है !

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष AP अब्दुल्ला कुट्टी ने रविवार को बयान दिया कि सचिन पायलेट जल्द ही BJP में शामिल होंगे इसके बाद प्रदेश के सियासी हलकों में सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया !

loading...

कहा जाने लगा कि क्या BJP सचिन पायलट से उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क साध रही है !

इस बीच पायलट गुट के क़द्दावर विधायक हेमाराम चौधरी इस बयान बाज़ी की जंग में उतरे और ट्वीट कर लिखा कि देश भर में युवा नेता सचिन पायलट की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर भाजपा बौखलाहट भरी राजनीति करने पर उतर आई है !

इतना ही नहीं हेमाराम चौधरी ने ये भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता द्वारा सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी और भाजपा में शामिल होने की बात कोरी अफवाह है !

loading...

सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनेता हैं और उनको लेकर बयानबाज़ी सिर्फ़ भाजपा की ध्यान भटकाने की राजनीति का हिस्सा है !

बयानबाज़ी कुछ भी हो रही हो लेकिन कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान का मुद्दा गंभीरता से लेने की ज़रूरत अब दिखने लगी है क्योंकि कहीं न कहीं राजस्थान कांग्रेस में अंदर ही अंदर असंतोष पनप रहा है जिसका फ़ायदा BJP उठाने की कोशिश कर सकती है ऐसे में अगर प्रदेश में कांग्रेस को स्थिर रहना है तो जल्द ही प्रदेश कांग्रेस सरकार के विवाद को ख़त्म करना होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...