देश के हाई प्रोफाइल केस में से एक केस और जुड चुका हैं । सुशांत सिंह राजपूत सुसाईड केस दिन ब दिन हाई प्रोफाइल केस की श्रेणी में जुड़ता जा रहा हैं। इसके पीछे का कारण हैं , फिल्मी जगत की नामी हस्तियों का केस से जुड़ा होना । हालांकि CBI ने सुशांत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी कर रखी हैं। रिया चक्रवर्ती को CBI ने अपने शिकंजे में ले लिया है । लेकिन हम आपको बताते हैं कि CBI ने आज रिया चक्रवर्ती से जो 10 सवाल पूछे हैं , वो कौन कौन से हैं ?
1- आपको सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं?
2- सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या वह उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, कब और कहां आपने शव के अवशेषों को देखा?
3- आप 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
4- क्या आप झगड़े के बाद सुशांत का घर छोड़कर गई थीं?
5- सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच उनसे बात की थी? अगर हां तो क्या बात की और अगर नहीं तो क्यों?
6- क्या इस दौरान सुशांत ने आपसे बात करने की कोशिश की थी? क्या आपने उनके कॉल और मैसेज को इग्नोर किया? अगर हां तो ऐसा क्यों किया? आपने उन्हें ब्लॉक क्यों किया था?
7- क्या सुशांत सिंह राजपूत ने उनके परिवार के किसी सदस्य से बात करने की कोशिश की थी? किस बारे में बात करने की कोशिश की थी?
8- सुशांत किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे? उनका क्या इलाज चल रहा था? डॉक्टरों, साइकैट्रिस्ट और मेडिटेशन वालों की डिटेल दीजिए.
9- आपका सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ कैसा रिश्ता था?
10- आपने सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग क्यों की थी? क्या आपको कुछ गड़बड़ लगी थी?
जांच अधिकारियों ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती से अगले कुछ दिनों तक पूछताछ जारी रहेगी. फिलहाल रिया की गिरफ्तारी या फिर कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ नहीं की जाएगी. इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ED और ड्रग्स एंगल से NCB भी जांच कर रही है। सुशांत केस में अब सभी की नजरें CBI जांच पर आकर टिक गई है ।