गणतंत्र दिवस के मौके पर आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि 4 साल में विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है उन्हें दिल्ली से बार-बार डांट पड़ती है कि तुम कर क्या रहे हो 4 साल तुम लोगों ने निकम्मा पन क्यों दिखाया इसका जवाब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार राजस्थान के नेताओं से पूछ रहा है इसलिए बार-बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान आ रहे हैं यह इनसे जब केंद्रीय नेतृत्व के नेता सवाल करते हैं तब इनके पास कोई जवाब नहीं रहता है !
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आने वाली है हमारा रास्ता पूरी तरह साफ है 1998 में जो हमने सरकार बनाई थी तब हमें 156 सीटें मिली थी इसलिए इस बार हमने मिशन 156 पर काम शुरू कर दिया है क्योंकि 4 साल में हमारी सरकार ने शानदार बजट पेश किए हैं इस बार का बजट भी शानदार आएगा हम चाहते हैं कि राजस्थान को देश में नंबर वन स्टेट बनाएं हमारी योजनाओं को देश के दूसरे राज्यों में लागू किया जा रहा है हमारे यहां लिया गया हर फैसला आज देश में चर्चा का विषय है हेल्थ सेक्टर से लेकर एजुकेशन तक सभी सेक्टर में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है इसका रिजल्ट चुनाव में हमें मिलने वाला है !
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में सचिन पायलट के बाद बीजेपी में वसुंधरा राजे की ज़ोरदार वापसी !
साथ ही कहा कि राजस्थान कांग्रेस इस बार मिशन 156 पर काम कर रही है इस बार राजस्थान में सत्ता बदलने का ट्रेंड जरूर टूटेगा मैं दिन-रात एक कर सरकार बचाने में और जनता के लिए काम करने में जुटा हुआ है मुझे तीन बार कोरोना हुआ फिर भी मैंने 500 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की विपक्ष और सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर हमने काम किया दवाई से लेकर राशन तक दिया ताकि राजस्थान की जनता को परेशानी ना हो !
यह भी पढ़ें: मज़बूत सचिन पायलट को बदनाम करने की कोशिश, साज़िश का हुआ खुलासा !
गहलोत ने कहा कि मैं कभी बिना सोचे समझे कुछ भी बात नहीं बोलता हूं मुझे गॉड गिफ्ट है मैं बोलता हूं तब दिल की आवाज़ जुबान पर आती है इसलिए बोल रहा हूं कि इस बार जनता मेरा साथ देगी पहले कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए मुझे चुनाव हरवा दिया तब मुझे कम अनुभव था इसका नुकसान उठाना पड़ा उसके बाद देशभर में मोदी जी की हवा चलने लगी इसकी वजह से हम 21 पर आ गए 18 में और उससे पहले भी जब हम सत्ता में वापस आए तब जनता ने हमारी पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर ही हमें वोट दिया था !
इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस के पक्ष में हवा बन गई थी जनता चाहती थी कि हमें कांग्रेस की सरकार लानी है इसमें अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना है मुझे लगता है कि पब्लिक की आवाज खुदा की आवाज होती है इस बार न तो पब्लिक में नाराजगी है न ही कर्मचारियों में न ही देश में मोदी की हवा है इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता इस बार मेरा साथ देगी !
यह भी पढ़ें: गहलोत पर पायलट का बड़ा हमला- कुछ लोग पद से चिपके हुए हैं !
सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार मेरी अंतरात्मा बोल रही है कि कोई भी हमारी कमियां बताएगा तो जनता उसे स्वीकार करने वाली नहीं है इस बार चाहे राजस्थान में नरेंद्र मोदी पड़ाव डाले नड्डा जी या RSS के मोहन भागवत राजस्थान आए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इन लोगों ने राजस्थान को टारगेट बना रखा है क्योंकि महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी और गोवा जैसे राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार गिराई है राजस्थान में यह लोग कामयाब नहीं हो पाएंगे इसलिए मैं राजस्थान की जनता और विधायकों को इसलिए ही बार-बार धन्यवाद देता हूं क्योंकि अगर वह लोग मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में यहां मौजूद नहीं होता !
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी में भी आखरी वक्त तक एकता रहेगी सब लोग समझ जाएंगे कि जनता का मूड क्या है हम सब मिलकर इस बार मैदान में उतरेंगे मिशन 156 जरूर कामयाब होंगे मुख्यमंत्री बहुत भला आदमी है इस तरह की धारणा आम जनता के मन में बन गई है मैं कितना भला हूं या नहीं यह तो आप लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। मुझे राजनीति आती नहीं मैं राजनीति करता नहीं मैं बस सेवा की राजनीति कर रहा हूं जिससे मेरा काम चल जाता है गांधी जी ने कहा था राजनीति का आधार जनता की सेवा होना चाहिए मैं बस उसी आधार पर काम करता जा रहा हूं !