क्यों बौखलाने लगें हैं अशोक गहलोत, दे रहे अजीबो-गरीब बयान !

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मारवाड़ ने मुझे बचपन से बहुत प्यार दिया है इसलिए अब मांगते हुए संकोच होता है तीन बार आप लोगों ने सीएम बनाया कई बार स्थिति होती है जैसे घर का जोगी जोगना है उन्होंने कहा कि अभी भी मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं गहलोत ने कहा कि रिटायर होकर घर बैठने का मतलब है बीमार होना बचपन से जो व्यक्ति सेवा के कार्यों में लगा हो उसे यदि घर बैठा दिया जाए तो वह बीमार ही होगा लेकिन मैं बीमार होना नहीं चाहता !

सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन किया यहां मुख्यमंत्री ने 1973 में पहली बार छात्र संघ का चुनाव लड़ने से लेकर अब तक के 50 साल के राजनीतिक करियर के अनुभव बताए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के लिए काफी काम किए हैं जो विकास प्रदर्शनी हमने देखी उसमें यह झलक देखने को मिलती है लेकिन बदले में जोधपुर वालों ने क्या किया है !

यह भी पढ़ें: गहलोत-वसुंधरा की हनुमान बेनीवाल ने खोली पोल !

बन्ना जी (गजेंद्र सिंह शेखावत) को लोकसभा भेज दिया इस बार यह ठान लेना कि 2023 में जोधपुर की सभी सीटें कांग्रेस को दिलानी है और 2024 में बन्ना जी को लोकसभा में नहीं भेजना है गहलोत ने मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के प्रसंज्ञान के मुद्दे पर कहा कि हाईकोर्ट ने ठीक ही कहा है मुआवजे को लेकर नीति बननी चाहिए लाश लेकर लोग बैठ जाते हैं कई लोग राजनीति करते हैं !

मैं इसके समर्थन में हूं मुआवजे को लेकर एक नीति बनाएंगे भूंगरा गांव में गैस लीक के बाद अग्निकांड में हुई मौतों पर राजनीति होने लग गई बाहर के लोग आ रहे हैं हमारी सरकार संवेदनशील है और जवाबदेह है हम चिरंजीवी समेत कई योजनाएं लेकर आए हैं एसीबी के विवादास्पद आदेश को लेकर कहा जो अधिकारी आए उनके दिमाग में यह बात रही होगी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय था जब तक कुछ सिद्ध नहीं हो जाए तब तक उसकी पब्लिसिटी नहीं हो पिछली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा उन्होंने जो किया था जब मीडिया की तरफ से विरोध प्रकट किया गया था !

यह भी पढ़ें: परसादी लाल मीणा को लेकर बीजेपी नेता का बयान कहाँ थूक कर चाटने….

उसमें मीडिया बगैर आदेश के कुछ छाप नहीं सकता था उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी लेकिन इस आदेश में ऐसा कुछ नहीं था फिर भी कुछ गलत होगा तो विड्रॉकर लेंगे कई बार लोग बच जाते हैं और वास्तव में जो निर्दोष होता है उसकी बेइज्जती हो जाती है !

यह भी देखें: SACHIN PILOT की जल्द होगी ताजपोशी, पार्टी का मिल गया साथ !

मैंने उदयपुर के अंदर कहा था हमारा अभियान देश में नंबर वन पर है एसीबी रेड का अभियान ऐसा किसी राज्य में नहीं है एसीबी अपना काम करेगी यह दुखद बात है कि छापे पड़ते है लोग पकड़े जाते हैं एसपी कलेक्टर पकड़े जाते हैं सुप्रीम कोर्ट ने हथकड़ी लगाने पर भी रोक लगा दी अब मानव अधिकारों के नाम पर कई बातें होती है हमें माननी होती हैं !

यह भी पढ़ें: राजस्थान में टिकट के लिए नहीं चलेगी गहलोत पायलट की सिफ़ारिश, करना होगा यह काम !

बीजेपी को लेकर कहा आक्रोश रैलियां फेल हो रही हैं लोग पूछ रहे हैं कि आक्रोश तो आपका हमारे खिलाफ है आप चार साल तक सोए क्यों रहे सरकार के खिलाफ कोई इश्यू नहीं बना सके हमारे खिलाफ अभियान में इनको कुछ नहीं मिलता है तो बोल रहे हैं करप्शन बहुत ज्यादा है !

यह भी देखें: SACHIN PILOT और मुकेश भाकर की हुई बड़ी जीत, देखिए कैसे !

हमने पूरे राज्य में एफआईआर कम्पलसरी कर दी संख्या बढ़नी ही थी पहले आधे लोग थाने में भगा दिए जाते थे लेकिन अब एफआईआर अनिवार्य का दी गई अब हर घटना छोटी हो या बड़ी रजिस्टर्ड हो रही है भाजपा के आरोपों को लेकर कहा पेपर लीक हर राज्य में हो रहे हैं !

यह भी देखें: SACHIN PILOT बनेंगे अगली बार मुख्यमंत्री, गहलोत का बयान !

हमने कार्रवाई की है हम यहां एग्जाम कैंसिल करते हैं तह तक जाकर पकड़ा है इनके समय में 8 से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं इनसे पूछो उस पर इन्होंने कितनी कार्रवाई की है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here