गहलोत के खिलाफ खुलकर बोले खाचरियावास, सचिन पायलट की जमकर तारीफ़ !

0

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सीएम गहलोत की काम करने के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए चुनावी साल में नाराज नेताओं को मनाने और पावर डिसेंट्रलाइज करने की मांग उठाई है खाचरियावास ने सचिन पायलट से नाराजगी नहीं होने की बात दोहराते हुए उन्हें जनाधार वाला नेता बताया है !

खाचरियावास ने कहा कि गहलोत को सेल्फ सेंटर्ड पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए सब कुछ मेरे लिए ही तुम करो ऐसे कैसे चलेगा कुछ तो सामने वाले के लिए करना होता है आपको स्पेस देना होता है मैंने कांग्रेस की मीटिंग में एक बार कहा था कि कम से कम चार पांच नेता तो तैयार करें पार्टी को वापस सत्ता में लाना है तो नेता तो तैयार करने ही होंगे सब कुछ मैं ही हो जाऊं यह नहीं चलता है !

यह भी पढ़ें: गहलोत का साथ छोड़ खुलकर सचिन पायलट के साथ आए मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री !

साथ ही उन्होंने कहा कि गहलोत साहब को किसी से भेदभाव करने का हक नहीं है जितना इस पार्टी ने गहलोत साहब को दिया है उतना किसी को नहीं दिया कांग्रेस में इंदिरा गांधी से लेकर हर नेता ने गहलोत साहब को पद दिए कांग्रेस आलाकमान ने उन पर विश्वास करके तीन-तीन बार सीएम बनाया अब उन्हें एक-एक व्यक्ति का दिल जीतने के लिए काम करना चाहिए साथ ही कहा कि गहलोत साहब को अब भीष्म पितामह की भूमिका में आना चाहिए पूरे राजस्थान में नए नए लोगों को जोड़ना चाहिए कोई नाराज है तो उसे राजी करना मुख्यमंत्री की ड्यूटी है हमारी ड्यूटी थोड़ी है राज आप कर रहे हो भाई साहब सत्ता आपके पास है आखिरी सांस तक तो राजनीति हम भी करेंगे तो क्या अब बच्चों से लड़ेंगे यह क्या अच्छा लगता है !

खाचरियावास ने कहा कि गहलोत साहब अच्छे नेता हैं उनकी हजार अच्छाई होंगी लेकिन आदमी को सेल्फ सेंटर्ड पॉलिटिक्स नहीं करनी चाहिए सब कुछ मेरे लिए ही तुम करो ऐसे कैसे चलेगा चाहे कोई हो आपको दूसरों के लिए भी कुछ करना पड़ेगा सीएम को यह थोड़ी करना चाहिए यह अफसर मेरा है यह मंत्री मेरा है जब लड़ाई चली तो सब विधायकों ने गहलोत साहब का साथ दिया था !

यह भी देखें: SACHIN PILOT को मज़बूत करेगा आलाकमान, शांति धारीवाल की होगी छुट्टी !

साथ ही कहा कि भैरों सिंह शेखावत मेरे बड़े पापा थे वे भी जब तीसरी बार सीएम बने थे तो उनकी आदत भी सेट हो गई थी कि फलां अफसर अच्छा है ये रास्ते अच्छे हैं यह शहर अच्छा है उनकी चॉइस सेट हो गई वे जिद्दी हो गए थे वे केवल उस समय एक अफसर के भरोसे रहे और उसी अफसर ने बेड़ा गर्क कर दिया भैरोंसिंह शेखावत जैसा बड़ा नेता उनसे जनता की बहुत उम्मीदें थीं !

खाचरियावास ने इशारों में गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि तीसरी बार कोई भी सीएम बने आप किसी पर भरोसा नहीं करो जिद्दी हो जाओ मनमानी करने लगो कि सब कुछ मैं ही करूं मैं ही हूं जो कुछ हूं यह नहीं चलता कभी कोई पार्टी ‘मैं’ से नहीं चलती हम से चलती है किसी नेता को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए केवल एक व्यक्ति के भरोसे सत्ता नहीं आती है यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि केवल अकेले के दम पर राज आता है पूरी टीम मिलकर काम करती है और सामूहिक लीडरशिप में काम होता है 200 विधानसभा सीटों पर मैदान में आपके पॉपुलर लोग निकलते हैं तब जीत मिलती है किसी एक नेता के भरोसे ही पार्टी थोड़ी चलती है !

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने बता ही दिया कि कैसे जीतेंगे राजस्थान का चुनाव !

साथ ही कहा कि अब क्या सचिन पायलट के पीछे ही पड़े रहोगे क्या सचिन पायलट को यूज तो करना ही पड़ेगा सचिन पायलट का भी अपना आधार है पार्टी के हर नेता का अपना जनाधार है उन्हें सबको साथ लेकर काम करना होगा सचिन पायलट से मेरी कोई लड़ाई नहीं है विपक्ष में रहते हुए सचिन पायलट और हम दोनों लगातार लड़े थे हम दोनों ने आंदोलन किए थे पायलट साहब प्रदेश के अध्यक्ष थे मैं जयपुर का अध्यक्ष था मैं न गहलोत गुट में हूं, न पायलट गुट में हूं मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन मै अपनी बात तो कहूंगा हमारी पार्टी में बात रखने का हक सबको है मैं पहले भी बात रखता आया हूं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here