सचिन पायलट ने बता ही दिया कि कैसे जीतेंगे राजस्थान का चुनाव !

0

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी 5-5 साल के लिए सत्ता में आती हैं यह परम्परा 30 वर्षों से जारी है लेकिन इसी साल फिर से विधानसभा चुनाव है और इस बार कांग्रेस पार्टी ने इस परम्परा को तोड़ने का संकल्प लिया है लेकिन सियासी जानकारों की मानें तो ये इतना आसान भी नहीं है हालांकि कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पास पार्टी के इस संकल्प को पूरा करने का एक ‘सीक्रेट प्लान’ बताया जा रहा है यदि पार्टी उनके कथित प्लान को सही से लागू करे तो राजस्थान में कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सकती है इस ‘सीक्रेट प्लान’ से पायलट ने पर्दा तो नहीं उठाया लेकिन यह जरूर साफ कर दिया कि वो पार्टी आलाकमान तक अपना प्लान साझा कर चुके हैं इसकी जानकारी सचिन पायलट ने सोमवार को एक चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू में दी है !

एक नेशनल चैनल के कार्यक्रम में सचिन पायलट ने पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों पर बात की पायलट ने कहा कि मैं बहुत कम उम्र में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बन गया था जो भी अनुभवी नेता थे वो 10-15-20 साल बड़े थे मुझे लगा मैं उनसे उम्र में छोटा हूं और लेकिन पद बड़ा है उनको लगना नहीं चाहिए कि ये हमसे उम्र में छोटा है और बड़े पद पर बैठा है ऐसे में मैं लोगों के घरों में गया दोगुना झुक कर उनके पांव छुए, हाथ जोड़े, दादा-दादी, चाचा, ताई सब बोल कर सबको कहा कि आपको लगना नहीं चाहिए उनसे छोटा बड़े पद पर बैठा है साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए कि उनको मेरे साथ काम करने में अजीब न लगे क्योंकि सबको साथ लेकर चलना था पार्टी को उस समय इसकी जरुरत थी !

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता पहुंचे कांग्रेस प्रभारी रंधावा के खिलाफ FIR करवाने !

वहीं पायलट ने बताया कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं कांग्रेस पार्टी इनमें से 21 पर रह गई थी एक सीट कम होती तो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाते उन्होंने कहा कि उस हाल में पार्टी ने मुझे कहा कि आप अध्यक्ष बनकर काम कीजिए तब 5 साल का संघर्ष रहा सबका सहयोग लिया और सब ने सहयोग दिया भी और उसका परिणाम था कि 2018 में सरकार बना पाए !

साथ ही पायलट ने अपने इंटरव्यू में साफ कहा कि पिछले 30 साल में हर पांच साल में राजस्थान में सरकार बदल जाती है मुझे चिंता है कि जब हम सत्ता में रहते हैं तो काम करते हैं जब सत्ता छोड़ते हैं या हारते हैं तो इतना लंबा हारते हैं कि वो गेप बहुत लंबा होता है एक बार हम रह गए थे 50-52 पर 21 सीटों पर रह गए तो उसको कवरअप करना बहुत चुनौती होती है हमें इतिहास से सीखना पड़ेगा हमने राजस्थान में इस परिपाटी को तोड़ने का संकल्प लिया है दो-ढाई साल पहले कुछ सुझाव दिए थे सरकार – संगठन में क्या कर सकते हैं ताकि ये पुनरावृति न हो लोगों की धारणा बन गई है कि 5 साल कांग्रेस आएगी 5 साल बीजेपी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं है बाकि प्रदेशों में कांग्रेस रिपीट हुई है !

उन्होंने आगे कहा कि हम तीसरी बार न हारें इसलिए खुले मन से दो ढाई साल पहले मुझे लगा कुछ कर सकते हैं पार्टी को सुझाव दिए तब सोनिया जी अध्यक्ष थीं सबसे बात की अपनी बात को रखा कुछ कदम उठाए भी हैं लेकिन हमें और कुछ करने की जरूरत है लेकिन चुनौती बड़ी है क्योंकि विधानसभा के बाद लोकसभा का चुनाव है पिछली बार हम 25 की 25 सीटें हार गए थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here