राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है !
मैच को लेकर जयपुरवासी खासे उत्साहित हैं मैच शुरू होने के 2 घंटे पहले स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी जाएगी !
मैच के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी स्टेडियम के आसपास के इलाके में रात 11.30 तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा !
जयपुर कमिश्नरेट के एडिशनल DCP राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को एस्कॉर्ट के जरिये स्टेडियम तक लाया जाएगा !
स्टेडियम में मोबाइल लेकर एंट्री की जा सकती है लेकिन दर्शक पानी की बोतल और तंबाकू पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे !
हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे मैदान में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे !
DCP राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मैच के कारण कल दोपहर से ही स्टेडियम के आसपास यातायात का खासा दबाव रहेगा खास तौर पर टोंक रोड़ पर यातायात का भारी दबाव रहने की संभावना है !
लिहाजा स्टेडियम के पास ही स्थित अम्बेडकर सर्किल, रामबाग सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, सहकार भवन और लक्ष्मी नगर तिराहे पर यातायात का दबाव कम करने के लिए यहां वाहनों को डाइवर्ट किया जा सकता है !
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आसपास के इलाके में नो पार्किंग रहेगी मैच के दौरान रात 11.30 तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा इस दौरान रोडवेज और मिनी बसों को भी डायवर्ट किया जायेगा !
साथ ही क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों को कोविड गाइडलाइन की पालना करनी जरुरी होगी मैच की ऑन लाइन टिकटों की बुकिंग के बाद अब SMS स्टेडियम में उसकी हार्ड कॉपी लेने के लिये क्रिकेटप्रेमी जुटे हुये हैं !
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है लिहाजा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन इस मैच के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटा है !
आज न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने स्टेडियम पर अभ्यास किया स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है अब बिना प्रवेश पत्र के स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जा रही है !
मैच से पहले खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए भी क्रिकेटप्रेमी काफी जद्दोजहद करने में जुटे हैं !
वहीं अब टिकटों के लिये मारामारी शुरू हो गई है अभी तक जिला संघों को भी मैच के पास जारी नहीं किए गए हैं !
स्टेडियम का वेस्ट स्टैंड राजवाड़ा थीम पर बनाया गया है अब कल मैच का इंतजार है !