ओलंपिक में इंडिया की महिला हॉकी टीम ने की जीत दर्ज !

0

टोक्यो ओलंपिक का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है नौवें दिन डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जागी हैं !

महिलाओं की स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहीं !

इसके अलावा हॉकी में भी महिला टीम ने ग्रुप का आखिरी मुकाबला अपने नाम किया और दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया !

हालांकि अन्य खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया तीरंदाजी के एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अतनु दास को हार का सामना करना पड़ा है !

उन्हें जापानी खिलाड़ी ने 6-4 से हराया वहीं मुक्केबाजी में देश की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल भी हारने के बाद बाहर हो गए हैं !

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को कोलम्बियाई मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा!

अब बैडमिंटन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु से उम्मीदें हैं जबकि मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में पूजा रानी दावेदारी पेश करेंगी !

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ग्रुप का आखिरी मैच जीतने में सफल रही दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 4-3 से अपने नाम किया और टोक्यो ओलंपिक की दूसरी जीत हासिल की भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने सर्वाधिक तीन गोल दागे इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर है और क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है !

महिलाओं की डिस्कश थ्रो स्पर्धा में कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है ग्रुप बी से कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का स्कोर हासिल किया और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कमलप्रीत भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं !

कमलप्रीत ने अलावा ग्रुप ए से सीमा पुनिया ने 60.57 मीटर का स्कोर किया और छठे स्थान पर हैं। दोनों ग्रुप में से शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here