बॉलीवुड की जानी मानी जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मारवाड़-गोड़वाड़ इलाके के जवाई में वैकेशन मना रहे हैं !
रविवार को जोधपुर पहुंचने के बाद दोनों सीधे पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में पहुंचे गए थे !
बता दें कि पिछले 3 दिनों से दोनों यहीं पर हैं रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है यह कपल इसे यहां सेलिब्रेट करने आया है !
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया रविवार शाम साढ़े चार बजे जोधपुर पहुंचे थे और यहां से दोनोॉ सीधे जवाई बांध स्थित जवाई रिसॉर्ट पहुंच गए थे !
दरअसल इस क्षेत्र में तेंदुए बहुत हैं दोनों ने जवाई लेपर्ड एरिया में सफारी की कहा जा रहा है कि मंगलवार देर शाम दोनों गांवों में सफारी के लिए निकलेंगे !
रणबीर-आलिया सफारी के बाद सड़क मार्ग से जोधपुर लौटेंगे यहां आने के बाद उनका मेहरानगढ़ फोर्ट और उम्मेद भवन जाने का प्लान है !
साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि आलिया और रणबीर यहां वेडिंग डिस्टिनेशन भी फाइनल करने आए हैं !
मारवाड़ क्षेत्र वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए सेलिब्रिटीज को काफी लुभा रहा है खासतौर पर इसका गोडवाड़ क्षेत्र यह लेपर्ड देखने का सबसे बेहतर स्थान होने के साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर पहली पसंद बन चुका है !