REET परीक्षा देने के बाद तनाव में आई युवती, फंदा लगाकर दी जान !

0

उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में रीट परीक्षा देकर घर लौटी एक युवती ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्म
कर ली है !

बता दें कि युवती की पहली पारी में परीक्षा थी युवती का परीक्षा केन्द्र भिंडर इलाके में आया था वह वहां परीक्षा देकर आई थी !

लेकिन बाद में शाम को उसने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है !

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है युवती के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं !

लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाया है और आज युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा !

अंबामाता थानाधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय तहसीन निशा रीट परीक्षा में level-2 की परीक्षा देने के लिए उदयपुर से भिंडर गई थी !

कहा जा रहा है कि रीट परीक्षा का पेपर अच्छा नहीं होने के चलते वह तनाव में आ गई थी साथ ही परीक्षा देकर घर लौटने के बाद वह परिजनों से भी बात नहीं कर रही थी !

साथ ही कहा जा रहा है कि शाम को वह बाथरूम में गई लेकिन जब वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों को शक हुआ !

उनके बुलाने पर भी जब बेटी बहार नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया वहां तहसीन निशा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी !

यह देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई वे उसे जल्दबाज़ी में फंदे से उतारकर एमबी चिकित्सालय लेकर गये !

वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं थानाधिकारी के मुताबिक़ युवती की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने और भी जानकारियां जुटाई है और मामले की जांच की जा रही है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here