September 27, 2021

लारेंस विश्नोई केस में बड़ा खुलासा, जयपुर में होगी पूछताछ !

1 min read

एक व्यापारी को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथियों को पुलिस नई दिल्ली की दो जेलों से निकालकर जयपुर ले आई है !

आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इन अपराधियों का अलग-अलग पेशी वारंट निकलवाकर हिरासत में लिया था !

साथ ही बता दें कि 7 सितंबर को बिश्नोई के गैंग ने व्हाट्सएप कॉल कर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी !

जिसके बाद व्यापारी ने जयपुर पुलिस को इसकी सूचना दी थी स्थानीय पुलिस ने फोन करने वाले को नई दिल्ली की मंडोली जेल में ढूंढ निकाला था !

वहीं पुलिस जांच के दौरान पता चला था कि कॉल बिश्नोई के गिरोह ने की थी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि मंडोली जेल में बंद उसके साथी संपत नेहरा को दो दिन पहले पेशी वारंट पर जयपुर लाया गया था !

साथ ही पुलिस आयुक्त ने कहा कि संपत नेहरा से मिली सूचना के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाया गया है !

loading...

बता दें कि दोनों आरोपी 28 सितंबर तक जयपुर पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है !

इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि जयपुर में यह पहला मामला है जिसमें लॉरेंस गिरोह की संलिप्तता सामने आई है !

उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों में हत्या और हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, रंगदारी आदि अपराधों के 80 से अधिक मामले दर्ज हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...