राजेन्द्र गुढा का दावा, सरकार गिराने के लिए आया था 60 करोड़ का ऑफ़र !

0

राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं !

अब एक भार फिर उन्होंने राज्यसभा चुनावों और सियासी संकट के समय विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीद-फरोख्त का दावा किया है !

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- राज्यसभा चुनावों के समय एक वोट के बदले 25 करोड़ रुपए का ऑफर मिला वहीं राजेन्द्र गुढा ने दो साल पहले कांग्रेस में बगावत के समय आए सियासी संकट के समय 60 करोड़ रुपए के ऑफर का दावा किया है हालाँकि गुढ़ा ने किसी का नाम नहीं लिया !

यह भी पढ़ेंमंत्री राजेंद्र गुढा के बेटे शिवम ने दी अपने ही पिता को खुली चुनौती !

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में ए​क प्राइवेट स्कूल के बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा- जब पिछला राज्यसभा चुनाव हुआ तो उस वक्त मुझे 25 करोड़ का ऑफर था, केवल 25 करोड़ रुपए लेकर वोट किसी एक आदमी को दे दो मैंने पत्नी से पूछा कि 25 करोड़ आ रहे हैं, एक वोट ही देना है पत्नी ने कहा था कि हमें पैसे नहीं चाहिए, आपकी इज्जत खराब हो जाएगी !

उससे पहले जब सरकार में उठापटक शुरू हुई तब मेरे पास 60 करोड़ रुपए का ऑफर था मेरा मन थोड़ा सा 60 करोड़ के अंदर लगा भी था मेरे बेटे-बेटी और वाइफ ने कहा कि पैसा नहीं, हमें इज्जत चाहिए जब सारे बच्चे ऐसे सोचेंगे तो देश अपने आप ही ठीक हो जाएगा !

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने इशारों-इशारों में राजेन्द्र गुढा को लगाई लताड़ ?, जानिए क्या कहा !

राजेन्द्र गुढ़ा लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं मंत्री गुढ़ा खुद को कम महत्व का विभाग मिलने से नाराज हैं बसपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाले दो विधायकों को कुछ पद नहीं मिलने और वादे पूरे नहीं करने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गुढ़ा ने राज्यसभा चुनाव और ​सियासी संकट के समय उन्हें मिले ऑफर के बावजूद सरकार का साथ देने का एहसान गिनाया है !

वीडियो देखें- मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढा के बिगड़े बोल

राजेंद्र गुढ़ा इससे पहले यह भी कह चुके हैं कि बसपा से आने वाले विधायकों ने साथ नहीं दिया होता तो सरकार की बरसी मन चुकी होती !

हालांकि सीएम गहलोत सरकार बचाने का क्रेडिट बसपा मूल के विधायकों, निर्दलियों, सीपीएम और बीटीपी विधायकों को देते आए हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here