जयपुर: अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, हो सकती है परेशानी !

0

राजस्थान के खेल प्रेमियों का 8 साल लंबा इंतजार अब से कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा !

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 3 टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी !

जो जयपुर में होने वाला पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच होगा कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच के के लिए कुछ देर में एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी !

इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर RTPCR रिपोर्ट दिखानी होगी !

आज के मैच में पहली बार राहुल द्रविड़ जहां टीम इंडिया के कोच के तौर पर मैदान में मौजूद रहेंगे !

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे इस मैच के दौरान पहली बार राजस्थान के दीपक चाहर राजस्थान के ही स्टेडियम में टीम इंडिया से खेलेंगे !

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच कही जाती है जो बैटसमेन के लिए फायदेमंद रहती है !

जबकि इस पिच से इस बार मीडियम पेसर को फायदा मिलने की उम्मीद है हालांकि मैच में ओस और टॉस का फैक्टर काम करने वाला है !

एक्सपर्ट के अनुसार पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर अच्छा स्कोर बना देती है तो फिर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के बीच गेंदबाजी करने में दिक्कत आ सकती है !

यानी टॉस जीतो मैच जीतो वाला फैक्टर इस मैच पर भी असर डाल सकता है
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा का मैदान पर उतरना तय है !

ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
वहीं नंबर 3 के लिए ईशान किशन फिट हैं !

जबकि चौथे नंबर के लिए रोहित शर्मा जरूर ही सूर्यकुमार यादव को जगह देंगे टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अगर इन बल्लेबाजों से सजा रहा !

तो निश्चित ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनेगा वहीं नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है !

नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है वहीं 7 नंबर पर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है !

अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं !

तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज दीपक चाहर और हर्षल पटेल को जगह दी जाएगी !

हर्षल पटेल एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं जबकि मोहम्मद सिराज भी डेथ ओवर के तगड़े गेंदबाज हैं वहीं मैच में टीम इंडिया के एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन होंगे !

कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान 5 घंटे पहले दर्शकों को एंट्री मिलना शुरू हो जाएगी !

इस दौरान दर्शक अपने टिकट के अनुसार सवाई मानसिंह स्टेडियम के चारों दरवाजों से प्रवेश कर सकेंगे !

हालांकि इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर RTPCR रिपोर्ट दिखानी होगी !

ऐसे में अगर उनके पास रिपोर्ट नहीं हुई तो उन्हें स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा वहीं मैदान में भी दर्शकों को फेस मास्क लगाकर रखना होगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here