सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 295 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा पूर्व विधायक पं.भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद सीट खाली हुई थी !
भाजपा-कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी चुनाव मैदान में है कांग्रेस से पूर्व विधायक पं.शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा चुनाव मैदान में है भाजपा से अशोक पींचा वहीं RLP से लालचंद मूड चुनाव मैदान में है !
यह भी पढ़े: राजस्थान में राहुल, गहलोत-पायलट दोनों दिखाएंगे अपनी ताकत !
2 लाख, 89 हजार, 843 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे 1 लाख 52 हजार 766 पुरुष और 1लाख,37हजार,77 महिला मतदाता है सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी बूथों पर पुलिस और प्रशासनिक इंतजाम चाक चौबंद है !